Amrawati News: कृषि उपज मंडी के ठेकों में धांधली, सफाई ठेके में भी भारी गड़बड़ी

कृषि उपज मंडी के ठेकों में धांधली, सफाई ठेके में भी भारी गड़बड़ी
  • जिला उपनिबंधक की रिपोर्ट में खुलासा
  • संचालक मंडल दोषी करार

Amrawati News जिला उप निबंधक कार्यालय ने अमरावती कृषि उपज मंडी को नियमबाह्य मनमानी ठेके जारी करना, सफाई ठेके में गड़बड़ी समेत कई मामलों में दोषी पाया है। इस रिपोर्टं में जिला उपनिबंधक कार्यालय ने मंडी के वर्तमान सभापति, उपसभापति, सचिव और अन्य संचालक सदस्यों के खिलाफ कई आपत्ति जनक टिप्पणियां की हैं। जिनमें बिना निविदा के ही मनमानी ठेके देना, सफाई ठेके को अवैध समय वृद्धि के साथ बढ़ी हुई दरों पर ठेका आवंटित करना जैसे गंभीर मुद्दों का समावेश है।

कृषि उपज मंडी में आर्थिक धांधली और नियमबाह्य रूप से ठेके आवंटित करने की प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए जिला उपनिबंधक कार्यालय ने तहसील उपनिबंधक सचिन पतंगे और लेखा परीक्षक सुशील ठोक की एक जांच समिति गठित की थी। इस समिति ने अपनी जांच पूर्ण की और रिपोर्ट जिला उपनिबंधक को सौंपी। रिपोर्ट में जिक्र है कि मंडी प्रशासन ने प्रशासनिक स्वीकृति के अनुसार 44 लाख रुपए के कार्यों और तीन विद्युत कार्यों को मंजूरी दी थी। इन कार्यों का टेंडरिंग ई-निविदा प्रक्रिया के माध्यम से करना था। लेकिन मंडी प्रशासन ने बिना टेंडरिंग के ही अवैध तरीके से हितैषी ठेकेदारों को ठेके आवंटित किये।

जांच में इस निविदा में गंभीर गलतिया मिली। मंडी व्यवस्थापन को कई अनियमिताओं में भी दोषी पाया गया। जिनमें संचालक मंडल के अनुमोदन आदेश को मंजूरी न देना, विज्ञापन में अनियमितताएं, टेंडर प्रक्रिया में अवैधानिक कार्य के आरोप तथा ठेकेदारों को अग्रिम राशि देने में विभिन्न त्रुटियां पाई जाना शामिल हैं। सफाई ठेके में भी जब स्वराज संस्था का सफाई ठेका समाप्त होने वाला था, तो उन्हें ठेका समाप्त होने से पूर्व की पूर्व नियोजित तैयारियां नहीं कराई गईं और उन्हें 15 प्रतिशत की दर वृद्धि के साथ समयावृद्धि और ठेका दे दिया गया।

नियमानुसार किया काम: सभापति : अमरावती कृषि उपज मंडी में किसी तरह का कोई नियमबाह्य काम नहीं हुआ है। मंडी के कामकाज के विरोध में जिला उप निबंधक की रिपोर्ट को लेकर जल्द ही खुलासा करेंगे। -हरीश मोरे, सभापति

Created On :   25 Jan 2025 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story