Amrawati News: रकम दोगुनी करने के बहाने अमरावती के लोगों से 3. 94 लाख की धोखाधड़ी

रकम दोगुनी करने के बहाने अमरावती के लोगों से 3. 94 लाख की धोखाधड़ी
  • कम समय में रकम दोगुनी कर देने का दिया लालच
  • प्रलोभन में आकर लोगों ने गंवाई मोटी रकम

Amrawati News कुछ माह पहले गोपल नगर में सीटीएस मल्टीसर्विसेस का कार्यालय स्थापित किया गया था। इस कंपनी की मुख्य संचालक बडनेरा निवासी अनिल वसंत जाधव (42) व उसकी पत्नी इसके आलवा विवेक हाडोले (45) व योगेश कंठाले (40 ) भी सीटीएस मल्टीसर्विसेस के संचालको में शामिल थे। इन चारों आरोपियों ने शहर के अनेक लोगों को विविध स्कीम में उनके पैसों का इस्तेमाल कर कम समय में रकम दोगुनी कर देने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की। इस मामले में राजापेठ पुलिस ने आरोपियांे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ज्योति कॉलोनी निवासी आशीष विठ्ठल आकोडकर (37) की मालकी के दुकान में 10 अगस्त को सीटीएस मल्टीसर्विसेस का कार्यालय स्थापित किया गया था। कंपनी के संचालकों ने स्पार्क कंपनी के स्टोर्स किराए की विविध स्कीम में कम समय में रकम दोगुनी कर देने के नाम पर लोगांे का विश्वास हासिल किया। आशीष आकोडकर ने भी इस स्कीम में 3 लाख 94 हजार 154 रुपए का निवेश किया। किंतु कंपनी संचालकों ने उन्हें रकम वापस नहीं की।

मंगलसूत्र लेकर भागे सोना चमकाने वाले बदमाश : जिले के अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पोही निवासी गाेकुल प्रमोद खारोले (22) के घर परतवाडा निवासी देवानंद मधुकर कंठाले व बिहार के लक्ष्मीपुर निवासी सुजितकुमार कुमोद शाह यह दोनों आए और सोने के आभूषण चमका देने का झांसा देकर 35 हजार का मंगलसूत्र ले भागे। यह घटना 3 दिसंबर सुबह 11 बजे घटित हुयी। गोकुल खारोले ने कहा की दोनों बुधवार की सुबह उसके घर आए और सोने के आभूषण चमका देने का झांसा देकर गोकुल की बहन ने पहले उन्हंे अपने आभूषण देने से इनकार किया। लेकिन बातों मंे उलझाकर दोनों ने उसके बच्चे की 1 ग्राम की जीवती पहले चमका कर दी और बाद में उसका मंगलसूत्र चमका देने का दिखावा किया और 35 हजार रुपए किमत के दोनों आभूषण लेकर फरार हो गए ।

Created On :   5 Dec 2024 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story