- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- रात 9 बजे के बाद सावधान, जंगल से...
Amrawati News: रात 9 बजे के बाद सावधान, जंगल से सटे नागरी क्षेत्रों में तेंदुए का मुक्त संचार
- वन विभाग ने तपोवन से लेकर विद्यापीठ परिसर में चस्पाए पोस्टर
- क्षेत्र में दर्जनों तेंदुओं के भरे-पूरे परिवार का बसेरा
- दैनिक शिकार और पीने के पानी के लिए जंगल से बाहर निकलते हैं वन्यजीव
Amrawati News वनपरिक्षेत्र चिरोड़ी-पोहरा-मार्डी-कुरहा से सटे नागरी क्षेत्रों में तेंदुए का मुक्त संचार बढ़ा है। जिससे रात को 9 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकले। अत्यावश्यक काम के लिए बाहर निकलते समय भी सावधानी बरतें। इस क्षेत्र में तेंदुए घूम रहे हैं, ऐसी सूचना लिखे पोस्टर वन विभाग ने तपोवन से लेकर विद्यापीठ परिसर में चस्पाए हैं।
इस क्षेत्र में दर्जनों तेंदुओं के भरे-पूरे परिवार का बसेरा है। वे दैनिक शिकार और पीने के पानी के लिए जंगल से बाहर निकलते हैं। ऐसे में मनुष्य और वन्यप्रणियों में संघर्ष की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए लोगों से सावधानी बरतने का आह्वान वन विभाग कर रहा है।
जंगली सुअर सामने आने से कार पलटी, 5 प्राध्यापक जख्मी : दर्यापुर मुख्य मार्ग पर कार के सामने अचानक जंगली सुअर आ जाने से हुई दुर्घटना में कार में सवार 5 लोग जख्मी हो गए। यह दुर्घटना दर्यापुर-अमरावती मार्ग पर जसापुर फाटे के पास सोमवार की सुबह 11 बजे के दौरान घटित हुई। दुर्घटना में कार का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया। दुर्घटना के बाद कार की एयर बैग खुलने से बड़ी अनहोनी टल गई।
जानकारी के अनुसार तहसील के कला, वाणिज्य विद्यालय येवदा में नौकरी कर रहे पांच प्राध्यापक हर रोज कार क्रमांक एमएच.27.बीज़ेड.0846 में अमरावती से येवला आना-जाना करते हैं। सोमवार की सुबह 11 बजे अमरावती से येवदा आ रहे थे। दर्यापुर के निकट जसापुर फाटे के पास जंगली सुअर कार के सामने आने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रहनेवाली पुलिया की सुरक्षा दीवार तोड़ कर खेत में जा पलटी। दुर्घटना में कार में सवार सभी 5 प्राध्यापक जख्मी हो गए। घायलों में प्रा.डॉ.उमेश बंड, प्रा.डॉ.अतुल तेवरे, प्रा.डॉ.अनिल पतोजवार, प्रा.डॉ.प्रभाकर जांभोरे, प्रा.डॉ.देवानंद मोहोड़ का समावेश हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए अमरावती रेफर किया गया। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद कार की एयर बैग खुलने से बड़ी अनहोनी टल गई।
Created On :   26 Nov 2024 12:59 PM IST