- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पैर फंसा, फिर मशीन में पूरा चला गया...
Amrawati News: पैर फंसा, फिर मशीन में पूरा चला गया अंदर , थ्रेशर में कट कर मजदूर की मौत
- पैर से तुअर को मशीन में धकेल रहा था
Amrawati News तहसील के आडगांव खाड़े में बुधवार को खेत में तुअर की कटाई कर रहे मजदूर की थ्रेशर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकुश रंगराव सरदार (32) के रूप में हुई है। घटना बुधवार की दोपहर 1 बजे की है। जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे अंकुश सरदार नवाबपुर निवासी किसान उमेश हेंड के खेत में रखी तुअर को सूखी टहनियों से अलग करने के लिए गया था। थ्रेशर से तुअर की कटाई के दौरान अंकुश का पैर चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
टहनियों को पैर से ढकेल रहा था : चश्मदीदों के मुताबिक अंकुश थ्रेसर के ऊपर बैठकर तुअर की सूखी टहनियों को पैरों से मशीन में ढकेलने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान अंकुश का पैर मशीन में चला गया। बताया जाता है कि अंकुश ने स्वयं को बचाने का भरसक प्रयास किया। हादसा इतना भीषण था कि मशीन ने अंकुश को लगभग पूरी तरह से निगल लिया था। हादसे की सूचना अंजनगांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को विच्छेदन के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। हादसे से संपूर्ण परिसर में खलबली मच गई।
येवदा की महिला सरपंच बर्खास्त : अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी जमीन को निजी संस्था को सौंपने के मामले में अपर आयुक्त ने येवदा ग्रामपंचायत की महिला सरपंच प्रतिभा राजेंद्र माकोड़े को बुधवार को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने के आदेश जारी किए। येवदा के सुयोग टोबरे तथा प्रदीप वडतकर की शिकायत पर फैसला सुनाया।
जानकारी के अनुसार येवदा के सुयोग टोबरे तथा प्रदीप वडतकर ने येवदा की महिला सरपंच प्रतिभा माकोड़े के खिलाफ महाराष्ट्र ग्रामपंचायत अधिनियम 1958 की धारा 39(1)(2) के तहत अपात्रता की शिकायत की थी। आरोप है महिला सरपंच ने येवदा ग्रामपंचायत के अधीन गावठाण क्षेत्र की संपत्ति क्रमांक 3110 वार्ड क्रमांक 6 में मौजूद है। सरपंच ने वरिष्ठ अधिकारी, शासन के आदेश लिए बगैर डेढ़ लाख स्क्वॉयर फुट की संपत्ति किसी निजी संस्था के नाम प्रारूप 8-अ तैयार कर सौंप दी। इस बाबत संयोग ठोबरे तथा प्रदीप वडतकर ने जिला परिषद के मुख्याधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी। जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने 23 अगस्त 2023 को जांच के आदेश दिए थे। जांच के आधार पर तमाम सबूतों के मद्देनजर दोषी पाए जाने पर महिला सरपंच को विविध धाराओं के तहत पद मुक्ति के बुधवार को आदेश पारित किए।
Created On :   23 Jan 2025 11:12 AM IST