- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पहली पत्नी के रहते दूसरी संग शादी...
Amrawati News: पहली पत्नी के रहते दूसरी संग शादी से इनकार करने पर समाज से किया बहिष्कृत
- पंचायत के 10 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज
Amrawati News स्थानीय निवासी एक युवक के विवाह से पहले अपने ही समाज की एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे। लेकिन युवती ने उसके साथ विवाह करने से इंकार किया। जिससे युवक ने समाज की दूसरी युवती के साथ समाज के पंच व रिश्तेदारों के समक्ष विवाह किया। इस युवक को दो बेटे है। इसी बीच जिस युवती के साथ उसके प्रेम संबंध थे। उसने युवक पर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की। मामला पंचायत में गया और पंचायत में शामिल सदस्यों ने युवक व उसकी पत्नी को समाज से बहिष्कृत करने का निर्णय लिया। आखिरकार यह दंपति शिकायत करने गाडगे नगर थाने में पहुंचे।
पुलिस ने विलास नगर स्थित महाराणा प्रताप पंचायत के 10 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले में पीड़ित युवक का नाम करण रामदास चव्हाण (30) बताया गया है। करण की पत्नी ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि उसका विवाह समाज के पंच व रिश्तेदारों की उपस्थिति में करण चव्हाण के साथ हुआ था। उसे दो बेटे हैं। करण की पत्नी को जब दूसरा बेटा हुआ तब वह उसके मायके में थी। वहां एक युवती उससे मिलने आई और उसने कहा कि करण के कारण वह गर्भवती रही। जिससे उसे करण के साथ विवाह करना है। पश्चात युवती ने करण के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत थाने में दर्ज की। पत्नी ने युवती के बारे जब करण से पूछा तब उसने कहा कि विवाह से पहले उसके संबंधित युवती से प्रेमसंबंध थे। लेकिन उसने शादी से इंकार किया था। संबंधित युवती ने करण के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत थाने में दर्ज करने के बाद विलास नगर स्थित महाराणा प्रताप पंचायत कार्यालय में भी शिकायत की।
करण की पहली प्रेमिका की शिकायत पर पंचों ने दंपति को समाज से बहिष्कृत किया। अगर समाज के किसी व्यक्ति ने इस दंपति से बात की, तो उन्हें भी समाज से बहिष्कृत करने के आदेश दिए। जिससे समूचे समाज व रिश्तेदारों ने दोनों पर बहिष्कार डाला। इस तरह की शिकायत करण की पत्नी ने गाडगेनगर थाने में दर्ज की। 14 अगस्त 2024 से लेकर तो 9 जनवरी तक चल रहे इस मामले में पुलिस ने दीपक पांडुरंग पवार, सुधाकर पवार, देवेंद्र सूर्यवंशी, धनराज पवार, शैलेश पवार, मनीष सूर्यवंशी (सभी विलास नगर निवासी), किशोर पवार, ज्ञानेश्वर पवार, हेमराज सोलंके (तीनो जुनीबस्ती बडनेरा) व देवा पवार (तिवसा) के खिलाफ महाराष्ट्र सामाजिक बहिष्कार प्रतिबंधक कानून की धारा 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   11 Jan 2025 2:32 PM IST