- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- डॉक्टर बनकर घर आया, बेहोश कर वृद्ध...
Amrawati News: डॉक्टर बनकर घर आया, बेहोश कर वृद्ध रोगी की जेब 55 हजार ले गया
- बिच्छु टेकड़ी में हुई वारदात
- मरीज को बेहोश कर किया हाथ साफ
- फोन बंद कर दिया
Amravati News ,घर आकर इलाज करने आए डॉक्टर ने बेहोशी की दवा पिलाकर वृद्ध मरीज की जेब से 55 हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया। फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के बिच्छु टेकड़ी परिसर में 5 नवंबर 2024 को दिनदहाड़े हुई यह घटना मंगलवार 21 जनवरी को पुलिस रिपोर्ट के बाद सामने आयी।
फरियादी आमिर खान गौस खान ने पुलिस को बताया कि उनके पिताजी की तबीयत नासाज रहने के कारण उन्हें रिपोर्ट करने में देर लगी। घर पर आए व्यक्ति ने अपना नाम डॉ. रहमान पठान बताया। आमिर खान ने अपने बीमार पिता से उसे मिलाया। डॉ. पठान ने चेकअप के बाद कहा कि पिताजी के उपचार के लिए 1-2 घंटे लग जाएंगे। यह सुनकर फरियादी आमिर खान ड्यूटी के लिए निकल गया। दोपहर 2 बजे लौटकर उसने पिताजी से पूछा कि डॅाक्टर ने कितने घंटे इलाज किया।
पिताजी ने बताया कि 2 घंटे इलाज करता रहा। उसने जो औषधि दी, उससे मैं अचेत पड़ गया, लेकिन उपचार से कोई आराम नहीं पड़ा। बाद में पता चला कि वृद्ध की जेब 55 हजार रुपए की कैश चोरी हो गई। डॉ. रहमान पठान को बार-बार फोन करने के बाद भी नंबर बंद आ रहा है। जिस राहुल ने इस डॉ. पठान को घर भेजा था। उसका नंबर भी बंद आ रहा था, जिससे आखिरकार मंगलवार 21 जनवरी फरियादी आमिर खान ने फ्रेजरपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Created On :   23 Jan 2025 11:05 AM IST