- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- चुनाव कर्मियों को परोसे चावल में...
Amrawati News: चुनाव कर्मियों को परोसे चावल में निकलीं इल्लियां , लापरवाही आई सामने
- पटवारी ने की चुनाव अधिकारी से शिकायत
- चुनावी ड्यूटी में तैनात सैकड़ों कर्मचारियों के लिए बन रहा है भोजन
- इल्लीयुक्त भोजन से स्वास्थ्य खतरे में
Amrawati News 20 नवंबर को होने जा रहे विधान सभा चुनाव के मतदान की पूर्व तैयारी तल रही है। इसके लिए ड्यूटी पर तैनात चुनाव कर्मियों को इल्लियां युक्त भोजन परोसे जाने का मामला सामने आया है। कर्मचारियों की जान से खिलवाड़ होने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत चुनाव ड्यूटी में तैनात दर्यापुर के एक पटवारी ने तहसील चुनाव अधिकारी से की है। सभी विधानसभा वार तहसील कार्यालयों में मतदान की तैयारी के लिए विविध सत्र शुरू है। ईवीएम मशीनों को सील किया जा रहा है। जिसके लिए हर सरकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई हैं। इस श्रृंखला में दर्यापुर कृषि उपज मंडी में ईवीएम मशीनों की सीलिंग में तैनात 200 कर्मियों को दोपहर भोजन दिया वह खाने लायक नहीं था। चावल में इल्लियां निकलीं।
तहसील कार्यालय द्वारा जिस व्यक्ति को भोजन का ठेका दिया। उस पर कोई नियंत्रण तथा भोजन की देखरेख की जिम्मेदारी नहीं ली। तहसील कार्यालय द्वारा का इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे यह नौबत आई है। यह घटिया भोजन खाकर चुनाव कर्मियों की सेहत बिगड़कर समय पर अतिरिक्त मनुष्य बल के लिए भागमभाग करने की नौबत आने से इंकार नहीं किया जा सकता।
1800 होमगार्ड की डिमांड : पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने दैनिक भास्कर को बताया कि विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता लागू होने के बाद से 23 नवंबर को मतगणना निपटने तक ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए नियोजनबद्ध बंदोबस्त किया गया है। इसके लिए ग्रामीण पुलिस बल को सीआरपीएफ की 2, मध्य प्रदेश के सीआरपीएफ की 1 और आरपीएफ की 2 और बीएसएफ की 1 कंपनी, इस तरह कुल 6 कंपनी चुनावी बंदोबस्त के लिए उपलब्ध हुई हंै। इसके अलावा महिला-पुरुषों के 1800 होमगार्ड की डिमांड की गई है। ग्रामीण पुलिस में कार्यरत 2200 कर्मचारी ऐसे कुल 4000 से अधिक कर्मचारी चुनावी बंदोबस्त में दिन-रात तैनात रहेंगे।
Created On :   14 Nov 2024 5:00 PM IST