Amrawati News: अमरावती में विज्ञान मेला, विद्यार्थियों ने बनाए एक्सिडेंट कंट्रोल व्हीकल गॉगल

अमरावती में विज्ञान मेला, विद्यार्थियों ने बनाए एक्सिडेंट कंट्रोल व्हीकल गॉगल
  • उत्तमसरा की जिप शाला के विद्यार्थियों का मॉडल जिले में प्रथम
  • विभागीय स्तर पर चयन

Amrawati News एनसीईआरटी नई दिल्ली भारत सरकार व प्रादेशिक विद्या प्राधिकरण नागपुर द्वारा पुरस्कृत शिक्षा विभाग जिला परिषद अमरावती व श्रीमती हीराबाई गोयनका कन्या विद्यालय धामणगांव रेलवे के संयुक्त तत्वावधान में 52वीं अमरावती जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिप माध्यमिक शाला उत्तमसरा के विद्यार्थियों का माध्यमिक गुट में प्रथम नंबर की प्रतिकृति के रूप में चयन किया गया। विभागीय स्तर पर चयन की गई यह प्रदर्शनी 9 से 11 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी।

विज्ञान प्रतिकृति समर्थ मानकर व वेदांत लवणकर ने तैयार की। इस प्रतिकृति के मार्गदर्शक शिक्षक शितल भोपाले यह थी। विद्यार्थियों का शाला स्तर पर शाला के मुख्याध्यापक लोमेश खैरकर, जेष्ठ शिक्षक संतोष कुर्हेकर,चंद्रशेखर ब्राह्मणकर, उमेश बसरे, अश्विनी झाडे, नांदने, ज्योत्सना हायगले, भूषण बुरंगे, प्राजक्ता भडके, गणोरी केंद्र की प्रमुख नीता सोमवंशी, प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका मीनाक्षी इंगले, राजेश सावरकर, गजानन ऐलोने, सुनीता अकर्ते, प्रमोद कांबले, श्रद्धा बोबडे, प्राजक्ता वर्हेकर ने प्रशंसा की।

और 50 बगीचे ठेकेदारों को सौपेंगी मनपा : शहर में अमरावती महानगर पालिका अंतर्गत कुल 204 बगीचे हंै। यह सभी सुस्थिति में है। वर्तमान में शहर के 56 बगीचों की देखरेख ठेकेदारों के माध्यम से की जा रही है। प्रत्येक बगीचे के मेंटेनन्स के लिए 2.23 लाख रुपए सालाना अनुदान दिया जाता है। शेष 148 बगीचों की देखरेख मनपा का उद्यान विभाग कर रहा है। इनमें से 50 बगीचों की देखरेख का टेंडर निकालने की तैयारी मनपा के उद्यान विभाग ने कर ली है। संभवता इसी महीने के अंत में यह टेंडर जारी किये जायेंगे। ऐसा उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी ने बताया।

वर्तमान में मनपा का उद्यान विभाग जिन 148 बगीचों की देखरेख कर रहा है। उन बगीचों की देखभाल में 87 मजदूर कार्यरत हैं। इनमें से 10 मजदूर थ्रेशर, ट्रक, हैंड कटर, ट्रक, ट्रैक्टर पर सेवा देते है। शेष मजदूरों को बगीचों की दैनिक देखभाल और मरम्मत में नियुक्त किया गया है। इन्हीं मजदूरों से ही शहर के डिवाइडर भी साफ करवाए जाते है। मजदूरों की कम संख्या के कारण बगीचों में पूर्ण क्षमता से काम नहीं होता। इसलिए इनमें से आधा भार कम करने का नियोजन उद्यान विभाग ने कर लिया है। जिसके तहत और 50 बगीचे ठेकेदारों को सौपने की तैयारी की गई है।

Live Updates

  • 14 Jan 2025 12:11 PM IST

    एनसीईआरटी नई दिल्ली भारत सरकार व प्रादेशिक विद्या प्राधिकरण नागपुर द्वारा पुरस्कृत शिक्षा विभाग जिला परिषद अमरावती व श्रीमती हीराबाई गोयनका कन्या विद्यालय धामणगांव रेलवे के संयुक्त तत्वावधान में 52वीं अमरावती जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिप माध्यमिक शाला उत्तमसरा के विद्यार्थियों का माध्यमिक गुट में प्रथम नंबर की प्रतिकृति के रूप में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनीचयन किया गया। विभागीय स्तर पर चयन की गई यह प्रदर्शनी 9 से 11 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी।

Created On :   14 Jan 2025 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story