Amrawati News: अमरावती में पुलिस ने पांच घंटे में तीन जगहों पर पकड़ी 3.11 करोड़ की कैश

अमरावती में पुलिस ने पांच घंटे में तीन जगहों पर पकड़ी 3.11 करोड़ की कैश
  • साबनपुरा, श्याम चौक और चौधरी चौक पर वैन की तलाशी
  • बड़ी रकम मिलने पर पुलिस ने की पूछताछ
  • चुनाव विभाग की स्थानीय टीम कर रही जांच

Amrawati News लगातार दूसरे दिन भी गुरुवार को शहर पुलिस ने तीन जगहों से 3 करोड़ 11 लाख रुपए की कैश पकड़ी। सीपी स्क्वॉड ने सुबह 11.15 बजे सबसे पहले साबनपुरा में एक कैश वैन पकड़ी। जिसमें 17 लाख नकद मिले। उसके सवा घंटे बाद ही श्याम चौक में 2 करोड़ 44 नकद ले जा रहे एक और कैश वैन पकड़ी। इसी तरह शाम 4 बजे चौधरी चौक में 50 लाख नकद ले जा रही एक अन्य कैश वैन पकड़ ली।

सीपी स्क्वॉड प्रमुख आसाराम चोरमले ने बताया कि साबनपुरा में पकड़ी 17 लाख नकद से भरी कैश वैन इंडिया नंबर वन कंपनी की है। जो चांदूर बाजार, वलगांव व रिद्धपुर में स्थित एटीएम में कैसे जमा करने के लिए जा रहे थे।

इसी तरह श्याम चौक में पकड़ी 2.44 करोड़ की कैश वैन सीएचएम कंपनी की है। जो बडनेरा और अमरावती शहर में विभिन्न एटीएम में कैश जमा करने जा रहे थे। चौधरी चौक में पकड़ी 50 लाख की कैश से भरा वाहन कॉसमॉस बैंक का है। जो जवाहर गेेट ब्रांच से अपनी कृषि उपज मंडी ब्रांच में यह कैश जमा करने ले जाई जा रही थी। ऐसी जानकारी देने के साथ संबंधित कंपनियों की ओर से दस्तावेज पेश किए गए है। चुनाव विभाग की स्थानीय टीम जांच-पड़ताल के बाद कैश रिलीज करने के बारे में निर्णय लेगी।


Created On :   15 Nov 2024 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story