Amrawati News: अमरावती में कचरे के ढेर में मिली मानव खोपड़ी , लोगों में दहशत

अमरावती में कचरे के ढेर में मिली मानव खोपड़ी , लोगों में दहशत
  • बडनेरा जुनीबस्ती की पवारवाड़ी के पास की घटना
  • रेत के ट्रक के साथ खोपड़ी आने का संदेह
  • श्वानों द्वारा बाहर निकालने की चर्चा

Amrawati News बडनेरा जुनीबस्ती की पवारवाड़ी के पास कचरे के ढेर में रविवार को सुबह एक मानवी खोपड़ी मिलने से परिसर में सनसनी मच गई। इस घटना को लेकर परिसर में विविध अटकलंे लगाई जा रही थीं। इसी बीच किसी ने बडनेरा पुलिस को घटना की जानकारी दी।

खबर मिलने पर बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। वर्तमान स्थिति में पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार बडनेरा जुनीबस्ती में सिपना महाविद्यालय की ओर एक मार्ग जाता है। वहां पवार वाड़ी है। पवार की इस वाड़ी के पास नाली का निर्माणकार्य शुरू है। इस निर्माणकार्य के लिए नाले से कुछ दूरी पर 12 दिसंबर को कन्हान रेत का ट्रक खाली किया गया था। वहां के कचरे के ढेर में रविवार को सुबह मानवी खोपड़ी पाई जाने से परिसर में विविध चर्चाएं चल रही थीं। यह खोपड़ी काफी पुरानी लग रही है।

वहां उपस्थित कुछ लोगों ने आशंका जताई थी कि तीन दिन पहले जो रेत का ट्रक वहां खाली किया गया, हो सकता है उस रेत में यह मानवी खोपड़ी यहां तक पहुंची और बाद में जानवरों ने उसे रेत से बाहर निकालकर कचरे तक लाया। परिसर के सामाजिक कार्यकर्ता शरद ठोसरे ने घटना की जानकारी बडनेरा पुलिस को दी। खबर मिलने पर थानेदार सुनील चव्हाण मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिसरवासियों से पूछताछ की और ा मामला दर्ज कर जांच आरंभ की।

Created On :   30 Dec 2024 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story