- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के मोर्शी में दो अवैध महिला...
Amrawati News: अमरावती के मोर्शी में दो अवैध महिला साहूकारों के मकानों पर छापे
- डेढ़ घंटे तक चली जांच में बड़े पैमाने पर दस्तावेज बरामद
- दो अलग-अलग दस्तों ने की कार्रवाई
- महिलाओं के खिलाफ मिली थी शिकायत
Amrawati News शुक्रवार को जिला सहकार विभाग के दो अलग-अलग दस्तों ने एक ही समय पर मोर्शी के अपर वर्धा क्वार्टर में अर्चना सचिन झटाले और पूजा भरतसिंह राजपूत इन दो अवैध महिला साहूकारों के घर पर छापा मारा। सुबह 11.30 बजे दोनों दल संबंधित दोनों अवैध साहूकारों के घर धमके। दोपहर 1 बजे तक चली इस कार्रवाई में दोनों साहूकारों के घर से बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त हुए हैं। जिन्हें आगे की जांच के लिए सहायक निबंधक मोर्शी के सुपुर्द किया गया है। ऐसा जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार ने बताया।
इस कार्रवाई से अवैध साहूकारों में खलबली मची है। प्राप्त जानकारी अनुसार संबंधित दोनों महिलाओं के खिलाफ अवैध साहूकारी करने की शिकायतें प्राप्त है। सहकार विभाग को प्राप्त उन शिकायतों की जांच करने के बाद जिला उपनिबंधक के मार्गदर्शन में स्वाति गुड़धे और प्रीति धामने के नेतृत्व में दो दल बनाये। इन दोनों जांच दलों ने अप्पर वर्धा क्वॉर्टर मोर्शी में धमक कर जांच शुरू की। डेढ़ घंटे तक चली इस जांच में संदिग्ध दस्तावेज जब्त कर आरोपियों पर महाराष्ट्र साहूकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
कार्रवाई में जब्त दस्तावेजों की जांच सहायक निबंधक राजेश भुयार कर रहे हैं। कार्रवाई में सहकार विभाग के सुधीर मानकर, प्रदीप देशमुख, सुष्मिता सुपले, राहुल पूरी, अविनाश महल्ले, नंदकिशोर दहीकर, सुनील पंडागले ने हिस्सा लिया। पंच के रूप में रजत पाटिल, मोहित अढाऊ, सोमेस्वर राउत, अक्षय गायकी और मोर्शी पुलिस के पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई पूर्ण की।
Created On :   11 Jan 2025 2:40 PM IST