- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के ढाका फीडर से 25 गांवों...
Amrawati Dharni News: अमरावती के ढाका फीडर से 25 गांवों को नहीं मिल रही बिजली
- पेयजल और सिंचाई की समस्या से जूझ रहे किसान
- एसडीओ कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
Amrawati Dharni News तहसील के सैकड़ों किसान यहां के एसडीओ कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या का एक निवेदन सौंपा। किसानों ने अधिकारियों को कई समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल निराकरण की गुहार लगाई, अन्यथा आगामी दिनों में चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन के अनुसार तहसील के तहत तातरा, बिजुधावाड़ी, ढाकना, झिलांगपाटी और राणामालुर के समूह ग्राम पंचायतों के तहत लगभग 25 गांवों के सैकड़ों किसानों ने संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों के नेतृत्व में उप-विभागीय कार्यालय पर मोर्चा निकाला। बिजली समस्या के संबंध में उपविभागीय अधिकारी प्रियंवदा म्हालदलकर को एक ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई दिनों से ढाका फीडर के करीब 25 गांवों में बिजली आपूर्ति नियमित नहीं होने से सिंचाई नहीं हो पा रही है।
बिजली की समुचित आपूर्ति नहीं होने के कारण गांव की जलापूर्ति योजना भी ठप हो गयी है। नतीजा यह है कि नागरिकों को नदी-नालों का पानी पीकर रहना पड़ रहा है। मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने 28 जनवरी को चक्काजाम आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
मांग पूरी नहीं होने पर चक्काजाम किया जाएगा : पेयजल और सिंचाई सुविधाओं के साथ-साथ बैंक की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। बिजली की कमी के कारण सिंचाई सुविधा असंभव हो गई है, जिससे किसानों के लिए आय अर्जित करना मुश्किल हो गया है। किसान पहले सी ही परेशान है। मांग पूरी नहीं होने पर चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा। -गंगाबाई जावरकर, सरपंच ग्रापं राणामालुर
Created On :   23 Jan 2025 11:28 AM IST