- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शिक्षा मंत्री भुसे के काफिले पर...
Amravati News: शिक्षा मंत्री भुसे के काफिले पर फेंका कपास-सोयाबीन; ठाकरे सेना आक्रामक
![शिक्षा मंत्री भुसे के काफिले पर फेंका कपास-सोयाबीन; ठाकरे सेना आक्रामक शिक्षा मंत्री भुसे के काफिले पर फेंका कपास-सोयाबीन; ठाकरे सेना आक्रामक](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/07/1401158-6-amt-13-2.webp)
- सोयाबीन को 8 हजार, कपास को 10 हजार रुपए दें
- तुअर को 12 हजार भाव मांगा
Amravati News गुरुवार को जिला दौरे पर आये शिक्षा मंत्री दादा भुसे के काफिले पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) पदाधिकारियों ने सोयाबीन और कपास फेंककर निषेध किया। पुलिस के विरोध को दरकिनार कर कलेक्ट्रेट में घुसे शिवसैनिकों ने सोयाबीन को प्रतिक्विंटल 8 हजार, कपास को 10 हजार और तुअर को 12 हजार रुपए भाव मांगा।
आंदोलक शिवसैनिकों ने बताया, जिले के किसान संकट में हैं। उन्हें वित्तीय संकट से बाहर निकालने के लिए आर्थिक मदत आवश्यक है। वर्तमान में सोयाबीन को 3 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल, तुअर को 7 हजार रुपये और कपास को 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल भाव मिल रहा है। इस कीमत में लागत तक नहीं निकलती है।
इस वक्त कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी कर राज्य सरकार का निषेध किया गया। आंदोलन में यूबीटी सेना के जिला प्रमुख पराग गुडधे, मनोज कडू, नरेंद्र पडोले सहित ओंकार ठाकरे, प्रफुल भोजने, राजेश शर्मा, नितिन हटवार, नरेंद्र निर्मल, याह्या खान पठान, प्रवीण हरमकर, संजय शेटे, प्रशांत वानखेड़े, प्रदीप बजाड़, अश्विन नागे, शैलेश पांडे, गजू फिसके, सागर वाटाने, रोशन जयशिंगपुरे, ऋषिकेश सगने, संजय रौराले, माधव राऊत, नरेंद्र अकोलकर, शाम शेंडे, दीपक भड़के, मनोज अकाल, मोहन क्षीरसागर, सचिन ठाकरे, विनोद मंडलकर, विजय बेनोड़कर, संजय गोंडाने, देवराज कदम, अतुल सावरकर, अनिल नंदनवार सहित अनेक पदाधिकारी और शिवसैनिक शामिल थे।
Created On :   7 Feb 2025 11:30 AM IST