Amravati News: सीसीआई की कपास खरीदी बंद, पसर गए अब निजी खरीदार

सीसीआई की कपास खरीदी बंद, पसर गए अब निजी खरीदार
  • तुअर और सोयाबीन को छोड़ अन्य कृषि उपज की आवक रही कम
  • किसानों ने निजी कपास व्यवसायियों की ओर रूख किया
  • कपास के दाम धड़ाम से गिरे, किसान चिंता में घिरे

Amravati News कृषि उपज बाजार मंडी में तुअर और सोयाबीन को छोड़ दिया जाए तो शेष सभी कृषि उपज की आवक नगण्य रहने के बीच सोमवार से सीसीआई की कपास खरीदी अगले आदेश तक बंद हो गई। सीसीआई की खरीदी बंद होने से किसानों ने निजी कपास व्यवसायियों की ओर रूख किया है। इस बीच सोमवार को कपास के दाम धड़ाम से गिर गए।

व्यवसायी शिवचंद्र अग्रवाल के अनुसार, चूंकि सरकार ने कपास का समर्थन मूल्य 7565 रुपये प्रति क्विंटल निश्चित किया है लेकिन बाजार में आ रही कपास निम्नस्तर की रहने की वजह से 7050 से 7075 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है। वैसे सीसीआई की खरीदी 29 एमएम के ऊपर की रहती है। सीसीआई के साथ-साथ निजी बाजार में 28 से 29 एमएम रुई वाले कपास के आज भी अच्छे दाम है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कपास रुई में मंदी रहने की वजह से फिलहाल बाजार सुस्त है। कपास से बाय प्रॉडक्ट के रूप में निकलनेवाली सरकी नीचे में 3450 तो ऊपर में 3500 रुपये प्रति क्विंटल तो वहीं रुई 51 से 52 हजार रुपये प्रति खंडी की दर से बिक रही है। इस लिहाज से रुई के दाम 141 से 143 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।

उपज मंडी ऑडिट करती है नियमानुसार प्रत्येक कृषि उपज कृषि उपज मंडी में ही बिकनी चाहिए, जबकि कपास उपज मंडी से बाहर बिकता है। कपास के सभी आड़तिये कृषि उपज मंडी में पंजीकृत है। प्रत्येक आड़तिये का उपज मंडी ऑडिट करती है। उसी के हिसाब से सेस की वसूली कृषि उपज मंडी करती है। - पवन देशमुख, कपास विभाग, कृउबास, अमरावती

सोयाबीन में आया हल्का उछाल : कृषि उपज मंडी के 14 उपज की मदों में मात्र 4 उपज की आवक रहने से बाजार में तुअर और सोयाबीन के अलावा किसी भी उपज की आवक नहीं है। सोमवार को बाजार खुलते ही सोयाबीन के दामों में हल्का उछाल दर्ज हुआ है। सोयाबीन 4125 रुपये प्रति क्विंटल बिक गया। विगत दो महीने से 3800 से 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिकनेवाला सोयाबीन 4125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिका। 8 हजार सोयाबीन बोरे की आवक रही। वहीं तुअर को ऊपर में 7330 रुपये के दाम मिले। सोमवार को मंडी में तुअर की 8 हजार से अधिक बोरे की आवक रही। मंडी में फिलहाल चना की आवक उम्मीद से कम बताई गई है। इसके अलावा मंडी में मका के मात्र 26 बोरे बिक्री के लिए आए। इन उत्पादों के अलावा मंडी से ज्वार, गेहूं, मूंग, उड़द, बाजरा, करड़ी, तिल, मक्का, जवस तथा मूंगफली पूरी तरह से गायब रही। तुअर तथा सोयोबीन की कुल 16 हजार 526 बोरे की आवक रही है।


Created On :   4 Feb 2025 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story