Amravati News: प्रधानमंत्री आवास योजना में अमरावती का प्रदर्शन सबसे खराब

प्रधानमंत्री आवास योजना में अमरावती का प्रदर्शन सबसे खराब
  • 3 फरवरी से पहले 32 हजार लाभार्थी तय करने का लक्ष्य
  • पात्र लाभार्थियों की सूचियां तुरंत मंजूर कराने का फरमान

Amravati News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शीर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में अमरावती जिला राज्य में सबसे निचले पायदान पर है। इसलिए 3 फरवरी से पहले 32 हजार से अधिक लाभार्थियों के घरकुल मंजूर कराने की सख्त ताकीद सीईओ संजीता महापात्रा ने सभी ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रापं अधिकारियों को गुरुवार को दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले को मिला लक्ष्य हर हाल में पूरा करने के लिए सभी ग्राम पंचायत अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की सूचियां तुरंत मंजूर कराने का फर्मान सीईओ ने जारी किया है।

जिले में 1 लाख से अधिक लाभार्थी घरकुल प्रतीक्षा में हैं। फिर भी वर्तमान वित्त वर्ष में जिले में 69 हजार लाभार्थियों को घरकुल का लाभ देने का लक्ष्य पूर्ण करना चैलेंज बना है। संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा लाभार्थियों की सूची और जरूरी डेटा तक साझा नहीं किया जा रहा है। इससे मियाद ख़त्म होकर नियोजन अधूरा का अधूरा ही है।

जिला ग्रामीण विकास विभाग की प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख की जानकारी के अनुसार जिले में विगत तीन वर्षों में 33 हजार 717 आवास का काम पूर्ण किया गया। अभी भी 1 लाख से अधिक लाभार्थी प्रतीक्षा सूची में है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 9 हजार 557 लोगों ने घरकुल लिए पंजीयन करवाया है। प्रतीक्षा सूची के लाभार्थियों को लिस्ट के अनुसार लाभ दिया जाएगा।

Created On :   31 Jan 2025 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story