- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- कई जिंदा मतदाताओं के वोटर लिस्ट में...
Amravati News: कई जिंदा मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम नहीं, सैकड़ों मृतकों के नाम!
- अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों की मतदाता सूची में गड़बड़ी
- लोकसभा चुनाव में भी गड़बड़ी सामने आई थी
- अधिकारी बोले अब नहीं होगा कोई सुधार
Amrawati News जिले की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों की मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। वोटर लिस्ट में सैकड़ों मृतकों के नाम जैसे थे हैं और कई वोटरों के नाम ही शामिल नहीं रहने की शिकायत उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे से की गई है। जिस पर अब कुछ नहीं हो सकता, ऐसा कहकर चुनाव विभाग ने हाथ खड़े कर दिए है।
लोकसभा चुनाव के समय भी मतदाता सूची में ऐसी ही गड़बड़ियां सामने आई थीं। इस बार भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला चुनाव विभाग द्वारा विविध उपक्रम चलाए गए। इस दौरान नए मतदाताओं को वोटर सूची में अपना नाम शामिल करने का आह्वान भी किया गया था। जिसे प्रतिसाद देते हुए युवाओं ने अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की, लेकिन अभी भी उनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। यह शिकायत कई राजनीतिक पार्टियों ने जिला चुनाव विभाग से की है। जिस पर चुनाव विभाग का दावा है कि, विस चुनाव की घोषणा से पहले ही सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक लेकर मतदाता सूची में किसी के नाम डबल है अथवा किसी मतदाता का निधन हो गया है, तो उन्हें सूची से हटाने और जिनके नाम सूची में शामिल नहीं है।
उनके नाम मतदाता सूची में शामिल करने की सूचना दी गई थी। साथ ही युवा मतदाताओं को भी अपने नाम शामिल करने कहा गया था। इसके लिए आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक अभियान भी चलाया गया था। मतदाता सूची से मृतकों के नाम हटाने के लिए संबंधित परिवार के सदस्यों द्वारा फॉर्म भरकर देना अनिवार्य था। जिन लोगों ने यह प्रक्रिया पूर्ण की उन लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए। लेकिन जिन लोगों ने आह्वान के बावजूद आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण नहीं की उनके नाम अभी भी उसमें शामिल है।
नाम देखने और जोड़ने का आह्वान किया था : जिला प्रशासन की ओर से अनेक बार नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम देखने और जोड़ने का आह्वान किया गया था। इसके लिए राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक भी की गई। व्यापक जनजागरण अभियान भी चलाए गए। लेकिन फिर भी अनेक लोगों ने यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं की। इस कारण उन दिवंगतों के नाम मतदाता सूची में कायम है। जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। वह सभी मतदान से वंचित रहेंगे। अब कोई सुधार नहीं हो सकता। - शिवाजी शिंदे, उपजिलाधिकारी चुनाव
Created On :   9 Nov 2024 3:06 PM IST