- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- भाजपा को लगा दाढ़ी वाला रोग,...
Amravati News: भाजपा को लगा दाढ़ी वाला रोग, दर्यापुर-वलगांव-बडनेरा में उद्धव ने शिंदे पर साधा निशाना
- देवा-दाढ़ी-जैकेट ने राज्य को लूटा
- दर्यापुर, वलगांव और बडनेरा में उद्धव का भाषण
Amravati News : जिस तरह कपास को लाल्या और डिक्या रोग लग जाता है, ठीक उसी तरह भाजपा को दाढ़ी वाले का रोग लग गया है। बटेंगे तो कटेंगे नहीं बल्कि अब फटेंगे की अवस्था भाजपा की हो गई है। शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वलगांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा। वे तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी की कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर के उन्होंने आगे कहा, आज भाजपा में सबसे ज्यादा बगावत हुई है। जैसा करेंगे वैसा भरेंगे ही। महायुति सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, चुनाव आने पर योजनाओं की बाढ़ लाने वाले रोजगार का पता नहीं बता रहे। विरोधियों ने महाराष्ट्र लूटने के लिए ही गद्दारी की। जनसभा में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेंद्र बघेल, सांसद अरविंद सावंत, विधायक मिलिंद नार्वेकर, कुणाल चौधरी, उदय पानसे, सांसद वलवंत वानखड़े, रिपाई के डॉ. राजेंद्र गवई, पूर्व सांसद अनंत गुढे, विलास इंगोले, श्याम देशमुख, सुधीर सूर्यवंशी, कांचनमाला गावंडे मंचासीन थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि, बेसिरपैर की बातें कहने वालों पर संस्कार करने के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में हमने छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने आह्वान किया कि भाजपा को महाराष्ट्र से ‘हद्दपार’ करने का समय आ गया है। किसानों को कर्ज मुक्ति महाविकास आघाड़ी सरकार ने दी। उन्होंने कहा कि जो अनर्गल बोल रहा है। उसे अनदेखा करें। क्योंकि यह पवित्र भूमि है।
बडनेरा में शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार सुनील खराटे के प्रचारार्थ गुरुवार शाम 6.30 बजे सोमवार बाजार के प्रांगण में हुई जनसभा में उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमें सलाह देने की जरूरत नहीं है। ‘देवा-दाढ़ी-जैकेट’ ने महाराष्ट्र को लूटा है। हमारी आंखों के सामने वे टाटा एयर बस का कारखाना गुजरात ले गए। यह लोग महाराष्ट्र द्वेषी हैं। उन्होंने गाडगे बाबा की दशसूत्री पर आधारित हमारा वचननामा होने का दावा किया है। विरोधियों द्वारा बालासाहब ठाकरे का फोटो प्रचार बैनर पर चस्पा किए जाने को लेकर भी उन्होंने कड़ी आपत्ति जतायी।
Created On :   8 Nov 2024 6:08 PM IST