Amravati News: कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर तुअर खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू

कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर तुअर खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
  • नया चना आने से अब समर्थन मूल्य से नीचे आया रेट
  • सोयाबीन को रेट न मिलने से उत्पादक परेशान

Amrawati News बाजार में नया चना आ गया है और समर्थन मूल्य पर तुअर का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। केंद्र सरकार के एक निर्णय के चलते खाद्य तेल और सभी प्रकार की दालों की कीमतों में मंदी आई है। सोयाबीन और तुअर के दाम दिन-प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं, ऐसे में सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए समर्थन मूल्य पर तुअर की खरीदी शुरू कर दी है। इसका पंजीयन 24 जनवरी से शुरू हो गया है। हालांकि, मंगलवार तक जिले में किसानों द्वारा पंजीकरण कराए जाने की जानकारी नहीं मिली है। चने का भाव अब समर्थन मूल्य से नीचे आ गया है। अब नया माल बड़ी मात्रा में बाजार में आने लगा हैं।

कृषि उत्पन्न बाजार समिति के व्यवसायी महेश सोनी ने बताया कि सरकार ने चना और अन्य दालों की कीमतें कम करने के लिए पीली मटर का आयात खोल दिया। इसके कारण देश में आयात में काफी वृद्धि हुई। फिलहाल बाजार में गावरानी नये चने का भाव 6,100 से 6,450 रुपये तक है। इस वर्ष सरकारी खरीद अधिक होगी। एक महीने पूर्व 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिकने वाली तुअर मंगलवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी में कम से कम 6650 तो ऊपर में 7450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक गई। मंगलवार को उपज मंडी में 3013 बोरे तुअर की आवक रही। तुअर का मूल्य 7550 प्रति क्विंटल है। तुअर मूल्य से अब भी 100 रुपये कम है।

सोयाबीन को भी नहीं मिल रहा भाव : कुछ यही आलम सोयाबीन का रहा है। शुरुआत में 4500 रुपये प्रति क्विंटल बिकनेवाली सोयाबीन वर्तमान में नीचे में 3750 तो ऊपर में 3900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक गई। मंडी में मंगलवार को 8020 बोरे सोयाबीन की आवक रही है। आधारभूत मूल्य से सोयाबीन 1 हजार से 1200 रुपये कम मूल्य में बिक रहा है। सोयाबीन का आधारभूत मूल्य 4892 है। यहीं हाल कपास का है। 7521 रुपये आधारभूत मूल्य वाला कपास निजी मंडी में 7100 से 7200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है ।


Created On :   30 Jan 2025 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story