Amravati News: किरीट सोमैया ने थाने में दी शिकायत ,100 मुद्दों के सबूत भी सौंपे

किरीट सोमैया ने थाने में दी शिकायत ,100 मुद्दों के सबूत भी सौंपे
  • अंजनगांव सुर्जी में 569 बांग्लादेशी
  • रोहिंग्या को दिए फर्जी प्रमाणपत्र

Amravati News पिछले दिनों अंजनगांव सुर्जी में 569 बांग्लादेशी व रोहिंग्या को फर्जी प्रमाणपत्र वितरित किए जाने का अारोप कर समूचे राजस्व विभाग की नींद उड़ाने वाले भाजपा नेता किरीट सोमैया ने गुरुवार को फिर अंजनगांव सुर्जी में पहुंचकर अब सीधे पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

इस समय उन्होंने अंजनगांव सुर्जी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धेश्वर धुमाल व थानेदार प्रकाश अहीरे के साथ करीब 1 घंटा बंद कमरे में चर्चा कर उन्हें 100 मुद्दों के सबूत भी सौंपे। किरीट सोमैया ने अंजनगांव सुर्जी तहसील से जिन्हें फर्जी प्रमाण पत्र दिए गए, उनके नामों की सूची के साथ ही दाखिला देते समय जुड़े हुए कागजात का भी जिक्र करते हुए इस फर्जी दाखिले वितरण में शामिल अधिकारी, कर्मचारी व एजेंट का पता लगाकर उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग किरीट सोमैया ने इस समय की।

किरीट सोमैया ने... पुलिस अधिकारियों से शिकायत दर्ज करने के बाद सोमैया ने मीडिया को बताया कि अंजनगांव सुर्जी तहसील कार्यालय को प्राप्त 1484 आवेदनों में से 569 बांग्लादेशी, रोहिंग्या को 1100 फर्जी प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। पिछले माह 13 जनवरी को उन्होंने अंजनगांव तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार पुष्पा सोलंके से चर्चा की थी। पश्चात इस मामले की जांच करने जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने एसआईटी की तीन सदस्य टीम व स्थानीय स्तर पर एक और समिति बनाई थी। जिसके अध्यक्ष दर्यापुर के उपविभागीय अधिकारी को बनाया गया था। नगर पालिका के मुख्याधिकारी दादाराव डोल्हारकर व उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. सिद्धेश्वर धुमाल, पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी श्रीकिशन खातले को समिति का सदस्य बनाकर 8 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। पश्चात तहसील कार्यालय में जन्म प्रमाणपत्रों के मामलों के दस्तावेज को एसआईटी अधिकारियों ने खंगाल कर इस मामले में तहसीलदार को क्लिन चीट दी थी। लेकिन अब किरीट सोमैया ने फिर अंजनगांव सुर्जी पहुंचकर फर्जी प्रमाणपत्रों के सबूत देने से राजस्व विभाग में फिर एक बवाल मचा है। इस समय उन्होंने 100 मुद्दों के सबूत के साथ एसडीपीओ डॉॅ. सिद्धेश्व

शिक्षा मंत्री भुसे के... इस वक्त कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी कर राज्य सरकार का निषेध किया गया। आंदोलन में यूबीटी सेना के जिला प्रमुख पराग गुडधे, मनोज कडू, नरेंद्र पडोले सहित ओंकार ठाकरे, प्रफुल भोजने, राजेश शर्मा, नितिन हटवार, नरेंद्र निर्मल, याह्या खान पठान, प्रवीण हरमकर, संजय शेटे, प्रशांत वानखेड़े, प्रदीप बजाड़, अश्विन नागे, शैलेश पांडे, गजू फिसके, सागर वाटाने, रोशन जयशिंगपुरे, ऋषिकेश सगने, संजय रौराले, माधव राऊत, नरेंद्र अकोलकर, शाम शेंडे, दीपक भड़के, मनोज अकाल, मोहन क्षीरसागर, सचिन ठाकरे, विनोद मंडलकर, विजय बेनोड़कर, संजय गोंडाने, देवराज कदम, अतुल सावरकर, अनिल नंदनवार सहित अनेक पदाधिकारी और शिवसैनिक शामिल थे।

अधिकारियों से चर्चा के बाद भाजपा नेता सोमैया ने बांग्लादेशी रोहिंग्या को तलाशने के लिए गठित एसआईटी की जांच पर खेद जताया और कहा कि महाराष्ट्र में जन्म प्रमाणपत्र के लिए 2 लाख 31 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमे 54 शहरों का समावेश है। इसमें विदर्भ व मराठवाडा के 52 शहर है। अमरावती, अकोला, यवतमाल जिले में 15 हजार फर्जी बांग्लादेशी रोहिंग्या को प्रमाणपत्र दिए गए है। अंजनगांव में 1484 आवेदनों में से 569 लोगों को जन्म प्रमाणपत्र दिए गए है। बाकी आवेदनों की प्रक्रिया भी पूरी की गई है। इस समय उन्होंने इस मामले पर अनदेखी व लापरवाही कर रफादफा करने का आरोप जिलाधिकारी पर लगाया।

सोमय्या की शिकायत की जांच करेंगे एसडीओ : अंजनगांव सुर्जी में बांग्लादेशी व रोहिंग्या को फर्जी जन्मदाखिले देने बाबत भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने गुरुवार को शिकायत दर्ज की। सोमय्या ने तहसील कार्यालय द्वारा वितरित किए गए कुछ जन्मदाखिलों के संदर्भ में सबूत पेश किए। कुछ कागजातों में खोडतोड नजर आई। सोमय्या द्वारा पेश किए गए सभी सबूतों की जांच दर्यापुर के उपविभागीय अधिकारी करेंगे। वहीं अंजनगांव सुर्जी के थानेदार प्रकाश अहिरे भी सोमय्या की शिकायत की संलग्न जांच कर रहे है। ऐसा जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने स्पष्ट किया।

अधिकारियों के मार्गदर्शन में होगी जांच भाजपा नेता ने पुलिस थाने में सबूत के साथ शिकायत की है। मामलों की जांच कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. सिद्धेश्वर धुमाल, एसडीपीओ, अंजनगांव सुर्जी


Created On :   7 Feb 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story