- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दो व्यापारियों को 20 लाख की चपत...
Amravati News: दो व्यापारियों को 20 लाख की चपत लगाने वाले नटवरलाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
![दो व्यापारियों को 20 लाख की चपत लगाने वाले नटवरलाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार दो व्यापारियों को 20 लाख की चपत लगाने वाले नटवरलाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1400775-5-amt-13-1.webp)
- कृषि सामग्री खरीदकर थमाया चेक हो गया बाउंस
- जस्ट डायल से हासिल किया था नंबर
- 18 लाख की सामग्री जब्त
Amravati News जस्ट डायल से नंबर हासिल कर दो व्यापारियों से 20 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले तथाकथित ‘नटवरलाल’ दिलीप मानसिंह पवार (49, कातखेड़ा, येवदा, दर्यापुर, जिला अमरावती) को गाड़गे नगर पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने 20 लाख में से लगभग साढ़े 18 लाख की सामग्री जब्त करने में सफलता हासिल की। एक छोटे से गांव में रहने वाले धोखेबाज दिलीप पवार की हिम्मत और प्लानिंग से सभी हैरत में हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिवसा तहसील के ग्राम निंभोरा दिलवाड़ी तथा वर्तमान में राठी नगर निवासी अक्षय सतीश दिघड़े (29) ने लगभग 14 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी होने की शिकायत 23 जनवरी को दर्ज कराई थी। तथाकथित नटवरलाल के ‘बोलवचन’ में अक्षय दिघड़े का मित्र गाड़गेनगर थानाक्षेत्र के म्हाडा कॉलोनी निवासी निखिल काले भी फंस गया। निखिल काले ने भी अपने मित्र की तरह एचपी कंपनी के 10 लैपटॉप दिलीप को थमा दिए, जिसका मूल्य 5 लाख 42 हजार 500 रुपये बताया गया। दिलीप पवार ने अक्षय तथा निखिल को जो धनादेश सौंपे थे, बैंक में भुनाने के बाद बाउंस हो गए थे।
बताया आदिवासी संस्था का संचालक : स्टाइलिश अंदाज में दिलीप पवार अक्षय तथा निखिल के प्रतिष्ठान पर उक्त सामग्री की खरीदी के लिए पहुंचा। स्वयं को आदिमाया बहुउद्देशीय आदिवासी संस्था का सर्वेसर्वा बताकर दोनों के ऊपर अमिट छाप छोड़कर खरीदारी की । इसी संस्था का धनादेश दोनों को सौंपा, जो भुनाने के बाद अनादरित हो गया।
ये माल मिला : प्राप्त नंबर के आधार पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दिलीप को ढूंढ निकाला। ग्राम येवदा के काटखेड़ा निवासी दिलीपसिंह पवार को पुलिस ने अमरावती के अनगड़ नगर से हिरासत में लिया। दिलीप पवार किसी अमोल पाटिल के यहां किराये से रह रहा था। दिलीप को गिरफ्तार करने के बाद विविध ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 12 लाख 54 हजार की सामग्री, 10 लैपटॉप को मिलाकर 18 लाख 46 हजार रुपये का माल जब्त किया।
व्यवसायी अंदाज में डील : चिकनी-चुपड़ी बातों के जाल में फांसने में माहिर दिलीप ने जस्ट डायल की मदद से अक्षय दिघड़े का नंबर हासिल किया। बेहद नपे-तुले और व्यवसायी अंदाज में दिलीप ने अक्षय से 40 स्प्रिंकलर, 100 पीवीसी पाइप खरीद लिए जिसका मूल्य 13 लाख 50 हजार बताया गया। इतना ही नहीं किफायती दरों पर टाटा-एस पाने के चक्कर में अक्षय ने आरटीजीएस के जरिए दिलीप के खाते में 1 लाख 20 हजार रुपये की अदायगी भी कर दी। अक्षय से बड़ी डील के बाद उसके मित्र निखिल काले ने भी दिलीप को 5 लाख 42 हजार 500 रुपये मूल्य के 10 लैपटॉप सौंप दिए।
Created On :   6 Feb 2025 9:10 AM IST