- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बांग्लादेशी, रोहिंग्या को लेकर...
Amravati News: बांग्लादेशी, रोहिंग्या को लेकर अमरावती के अंजनगांव में सनसनी
- दर्यापुर के एसडीओ की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन
- किरीट सोमैया के आरोप से तहसील कार्यालय जुटा जांच में
Amrawati News मालेगांव की तरह जिले के अंजनगांव सुर्जी में बांग्लादेशी, रोहिंग्या को 1100 जन्म प्रमाणपत्र दिए जाने का आरोप भाजपा नेता किरीट सोमय्या द्वारा लगाए जाने से जिले में सनसनी मची हुई है। इस बीच अंजनगांव सुर्जी की तहसीलदार पुष्पा सोलंके ने आरोपों का खंडन करते हुए यहां से किसी भी बांग्लादेशी व्यक्ति को जन्म प्रमाणपत्र नहीं दिए जाने की बात स्पष्ट की। इधर, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दर्यापुर के उपविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। मालेगांव में बांग्लादेशी, रोहिंग्या को झूठे जन्म प्रमाणपत्र देने के संदर्भ में पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट कर एसआईटी नियुक्त करने की अपील की है।
जांच समिति गठित : मालेगांव में नियुक्त की गई एसआईटी के कार्यक्षेत्र का विस्तार कर उसमें अंजनगांव सुर्जी तहसील का समावेश करने की अपील भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने की तो इधर, जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर दर्यापुर के उपविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। समिति में उपविभागीय पुलिस अधिकारी, गुट विकास अधिकारी व मुख्याधिकारी का समावेश है। इस समिति को शिकायत में दिए गए जन्म के प्रमाणपत्र और उसके लिए दिए गए सबूतों की कड़ी जांच करने तथा समिति की रिपोर्ट तत्काल पेश करने के निर्देश दिए गए हंै। इस मुद्दें पर पुलिस विभाग भी अपने स्तर पर जुटा है। ऐसी जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर ने दी है।
किरीट सोमय्या का आया था फोन : अंजनगांव सुर्जी तहसील कार्यालय से करीब 1100 बांग्लादेशियों को जन्म प्रमाणपत्र दिए जाने के संदर्भ में भाजपा नेता किरीट सोमय्या का फोन आया था। मालेगांव की तरह अमरावती में कोई प्रकार नहीं हुआ, ऐसा तहसीलदार पुष्पा सोलंके ने बताया।
Created On :   10 Jan 2025 1:50 PM IST