- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- एशिया की सबसे बड़ी वेलस्पन भी गई हाथ...
Amravati News: एशिया की सबसे बड़ी वेलस्पन भी गई हाथ से, बेरोजगारों की उम्मीदों पर फिरा पानी
- किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं ली सुध
- नांदगांव पेठ के टेक्सटाइल पार्क में 200 एकड़ से अधिक जगह की थी डिमांड
- लंबे अरसे से कोई बड़ा उद्योग नहीं आ पाया
Amrawati News पहले ही औद्योगीकरण को तरस रहे जिले में पिछले लंबे अरसे से कोई बड़ा उद्योग नहीं आ पाया है। बल्कि वस्त्रोद्योग निर्माण के दो बड़े यूनिट नांदगांव पेठ एमआईडीसी से बंद हो गए। ऐसी बिकट स्थिति में वस्त्रोद्योग के क्षेत्र में वैश्विक समूहों में गिनी जाती और एशिया की सबसे बड़ी भारत की नंबर वन ‘वेलस्पन’ गृप द्वारा अमरावती में अपना यूनिट शुरू करने का इरादा था। इसके लिए बकायदा टेक्सटाइल पार्क में जगह का अवलोकन करने के लिए ‘वेलस्पन’ गृप के एक्सपर्ट की टीम भी दौरा कर चुकी, लेकिन फिर ऐसा क्या हो गया कि इस बड़े वस्त्रोद्योग ने अमरावती में से अपने पैर खींच लिए और देखते ही देखते लगभग 2000 से 3000 रोजगार सृजन का सपना चकनाचूर हो गया। अचरज की बात है कि जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस दिशा में कोई सुध लेने का भी प्रयास नहीं किया।
लिनन, टेरी तौलिए का होता है उत्पादन : ‘वेलस्पन’ गृप मुंबई मुख्यालय वाली एक भारतीय कपड़ा निर्माण कंपनी है। लिनन, टेरी तौलिए, गलीचे और यार्न जैसे घरेलू कपड़ा उत्पाद बनाती है। इसका 32 देशों में वितरण नेटवर्क है। भारत में विनिर्माण सुविधाओं के साथ यह देश से होम टेक्सटाइल उत्पादों का सबसे बड़ा निर्यातक है। अमरिका में नंबर 1 होम टेक्सटाइल कंपनी का दर्जा प्राप्त किया है।
कंपनी के लिए बिछाए लाल कारपेट : उद्योग विभाग के सूत्रों की माने तो ‘वेलस्पन’ ने वर्ष 2022-23 में अमरावती के नांदगांव पेठ एमआईडीसी स्थित टेक्सटाइल पार्क में लगभग 200 एकड़ क्षेत्र की डिमांड की थी। जिसके बाद इस कंपनी की ओर से एक टीम प्रस्तुत जगह का मुआयना करने भी आई थी। बाद में ऐसा क्या हो गया कि कंपनी ने अपना इरादा बदल दिया। इस बारे में कोई अधिकृत पुष्टि तो नहीं हो पाई, लेकिन पर्याप्त बिजली-पानी और अन्य सुविधाओं से कोई खास आकर्षण नहीं हो पाने से वेलस्पन ने अपना इरादा बदल दिया। क्या अब पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क में अपनी इकाई शुरू करने इस कंपनी के लिए राज्य सरकार लाल कारपेट बिछाएगी या नहीं? यह देखना रोचक होगा।
Created On :   15 Jan 2025 2:43 PM IST