Amravati news: अमरावती में हुआ जटिल आपरेशन, तीन दिन के नवजात के गर्भ से निकाले गए जुड़वा भ्रूण

अमरावती में हुआ जटिल आपरेशन, तीन दिन के नवजात के गर्भ से निकाले गए जुड़वा भ्रूण
  • अमरावती में सफल रहा देश का संभवत: पहला अजीबो-गरीब ऑपरेशन
  • प्रसूति के दो सप्ताह पहले सोनोग्राफी से सामने आई जानकारी
  • डेढ़ घंटा चला ऑपरेशन, शिशु को 16 टांके लगे

Amravati News बुलढाना जिले में एक प्रसूता के नवजात शिशु के पेट में गर्भ रहने की खबर सुर्खियों में रही। इसी शिशु का मंगलवार को सुबह अमरावती के सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन करने वाली डॉक्टरों की टीम तब भौंचक्की रह गई, जब तीन दिन के इस शिशु के पेट से एक नहीं, बल्कि जुड़वा मृत भ्रूण निकाले गए। संपूर्ण देश में इस तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है। करीब डेढ़ घंटा जटिल ऑपरेशन के बाद शिशु को 16 टांके लगे हैं। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बुलढाना जिले के एक छोटे से गांव में एक गर्भवती के गर्भ में पल रहे नवजात शिशु के पेट में भी गर्भ रहने की चौंकाने वाली जानकारी प्रसूति के दो सप्ताह पहले सोनोग्राफी से सामने आई। प्रसूति के बाद इस शिशु (बालक) को अमरावती सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लाया गया। सोमवार को इस शिशु पर शल्यक्रिया करने के लिए डॉक्टरों का एक दल गठित किया गया। तीन दिन के शिशु के पेट पर डेढ़ घंटे तक शल्यक्रिया की गई, जिसमें नवजात शिशु के पेट से दो मृत भ्रूण निकाले गए। यह भ्रूण शिशु के पेट में बढ़ते जा रहे थे, जिससे शिशु की जान खतरे में पड़ गई थी।

ओपिनियन के लिए भेजे गए : दोनों भ्रूण का वजन संभवत: 2.6 किलो हो सकता है, लेकिन इसकी स्पष्ट नहीं हुई है। क्योंकि मृत भ्रूण एक्सपर्ट ओपिनियन के लिए भेजे गए हैं। उसके बाद सब बातें स्पष्ट होंगी।

नवजात शिशु के गर्भ में एक भ्रूण निकाले जाने के देश में 14 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन तीन दिन के शिशु के गर्भ में जुड़वा भ्रूण मिलने का देश में यह पहला मामला है। ऑपरेशन में दोनों भ्रूण निकाले गए। फिलहाल नवजात शिशु का स्वास्थ्य अच्छा है। उपचार चल रहा है। - डॉ. अमोल नरोटे, अधीक्षक, सुपर स्पेशालिटी

सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में मंगलवार को सुबह पेडियाट्रिक सर्जन डॉ. नवीन चौधरी, डॉ. उषा गजभिये, बधिरीकरण विशेषज्ञ डॉ. संजय महतपुरे, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. नितीन बर्डिया, डॉ. ऋषिकेश नागलकर, डॉ. नीलेश पंचबुद्धे, आरएमओ डॉ. माधव ढोपरे, अधिसेविका माला सुरपाम के मार्गदर्शन में इंचार्ज सिस्टर विद्या चुडे, पुष्पा घागरे, ज्योति बोंडसे, मनीषा राऊत, इलायजा तेलगोटे, रूपाली गवई, स्नेहा काले, समाजसेवा अधीक्षक शीतल बोंडे, डॉ. श्याम गावंडे, डॉ. पायल रोकडे, डॉ. दिव्यानी मुंदाने, औषधि विभाग के योगेश वाडेकर, सुधीर मोहोल, आशीष आत्राम, सारिका कराले, ज्ञानेश्वर डोंगरे, अर्चना डंबाले आदि की टीम ने यह शल्यक्रिया की।

Live Updates

  • 5 Feb 2025 4:22 PM IST

    शिशु की हालत स्थिर

    बुलढाना जिले में एक प्रसूता के नवजात शिशु के पेट में गर्भ रहने की खबर सुर्खियों में रही। इसी शिशु का मंगलवार को सुबह अमरावती के सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन करने वाली डॉक्टरों की टीम तब भौंचक्की रह गई, जब तीन दिन के इस शिशु के पेट से एक नहीं, बल्कि जुड़वा मृत भ्रूण निकाले गए। संपूर्ण देश में इस तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है। करीब डेढ़ घंटा जटिल ऑपरेशन के बाद शिशु को 16 टांके लगे हैं। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Created On :   5 Feb 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story