Amravati News: अमरावती में अब तक 221 श्रमिकों के फिंगर प्रिंट की हुई जांच

अमरावती में अब तक 221 श्रमिकों के फिंगर प्रिंट की हुई जांच
  • अंबा लैंड में दूसरे दिन भी हुई बांग्लादेशियों की जांच
  • फर्जी बांग्लादेशियों की जांच पड़ताल की मुहिम

Amrawati News देश में नागरिकता कानून लागू होने के बाद बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म दाखिले और उसके सहारे आधार कार्ड बनाकर यहां रह रहे बांग्लादेशियों का पता लगाने पुलिस व राजस्व विभाग की ओर से गुरुवार से फर्जी बांग्लादेशियों की जांच पड़ताल की मुहिम छेड़ी गई है। जिससे नांदगांव पेठ स्थित श्री अंबा बिजनेस पार्क यानी अंबा लैंड में रेडिमेड कपड़े व लोअर सिलाई के कारखाने में कार्यरत श्रमिकों की दूसरे दिन भी जांच की गई । गुरुवार को 95 और शुक्रवार को 126 इस तरह दो दिन में 221 श्रमिकों के फिंगर की जांच की गई। इसके अलावा वे यहां कितने साल से रह रहे, वे मूल कहां के निवासी हैं आदि अनेकों मुद्दों की जांच पुलिस व राजस्व विभाग की अोर से की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता किरीट सौमय्या ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मालेगांव व अमरावती जिले के अंजनगांव सुर्जी में बड़ी मात्रा में लोगों ने फर्जी कागजातों के आधार पर स्थानीय जन्म के दाखिले हासिल करने का आरोप करने के बाद स्थानीय शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख सुनील खराटे ने जिलाधिकारी से शिकायत कर अंजनगांव की तरह अमरावती में भी बड़ी मात्रा में जन्म के दाखिले दिए जाने का आरोप किया था। जिस पर जिलाधिकारी कार्यालय व शहर पुलिस आयुक्तालय की टीम ने गुरुवार से अंबा बिजनेस पार्क में काम करनेवाले मजदूरों के नागरिकता की जांच-पड़ताल शुरू की है। बिजनेस पार्क में 2 हजार के करीब बांग्लादेशी नागरिक काम कर रहे हैं।

जांच दल ने मनपा को भी भेजा पत्र : देश में नागरिकता कानून घोषित होने के बाद जन्म के दाखिले के लिए कितने आवेदन आए थे, इसमे कितने लोगों को एफिडेविट के आधार पर जन्म के दाखिले दिए गए। जबकि कितने एफिडेविट पर दाखिले देना बाकी है। इसकी विस्तृत जानकारी देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में गठीत समिति ने मनपा को भी पत्र लिखा है।

Created On :   25 Jan 2025 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story