- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के रहाटगांव में 100 बंगाली...
Amravati News: अमरावती के रहाटगांव में 100 बंगाली कारीगरों का किया आधार ऑथेंटिकेशन
- छिड़ी बांग्लादेशियों की तलाश मुहिम
- सेना के पूर्व जिला प्रमुख खराटे की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन
Amrawati News शहर में भी पुलिस ने बांग्लादेशियों की खोज आरंभ कर दी है। गुरुवार को सिटी क्राइम ब्रांच ने सुबह 11 से शाम 7 बजे तक नांदगांव पेठ मार्ग पर रहाटगांव निकट स्थित अंबा बिजनेस पार्क में रह रहे 100 बंगाली कारीगरों की जांच की। जिलाधिकारी कार्यालय के सेतु विभाग ने थम मशीन पर इनके अंगूठे के निशान लेकर आधार नंबर का ऑथेंटिकेशन चेक किया। पहले दिन इस जांच में बांग्लादेशी होने का प्रमाण नहीं मिला। शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे ने अमरावती शहर में बांग्लादेशी नागरिकों का अनाधिकृत डेरा होने की शिकायत की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए शहर पुलिस ने यह मुहिम छेड़ दी है।
कारखाना मालकों से मांगी सूची : पुलिस ने शहर के उन सभी कारखाना मालिकों से उन कामगारों की सूची मांगी है। जो बांग्लादेश अथवा बाहरी देश से यहां काम कर रहे हंै। सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर क्राइम ब्रांच के पीआई अवचार, एपीआई महेंद्र इंगले और उनकी टीम ने लगातार 9 घंटे यह जांच की।
जारी रहेगा सर्च अभियान : शहर में कितने बांग्लादेशी हैं, इसके लिए शहर पुलिस का सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी क्षेत्रों में इसकी पूरी तसल्ली के साथ जांच की जाएगी। - नवीनचंद्र रेड्डी, सीपी
पुलिस आयुक्त से की थी शिकायत : 15 दिन पहले अमरावती शहर में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रहने की शिकायत पुलिस आयुक्त से की थी। इस शिकायत की जिला प्रशासन ने गंभीरता से दखल लेकर गुरुवार से बांग्लादेशी तलाशी मुहिम शहर में शुरू की। नांदगांव पेठ के अंबालैंड में काम करनेवाले बांग्लादेशी श्रमिकों के कागजात जांचे गए। गुरुवार से शुरू हुई यह मुहिम आगे भी शुरू रहेगी। गैरकानूनी तरीके से रहनेवाले बांग्लादेशी नागरिकों से स्थानीय लोगों का रोजगार छीना जा रहा है। जिससे स्थानीय अल्पसंख्यक सर्वाधिक प्रभावित है। इस कारण यह मुहिम शुरू करना जरूरी था। - सुनील खराटे, पूर्व जिला प्रमुख, शिवसेना, उबाठा
Created On :   24 Jan 2025 11:43 AM IST