- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- गर्भपात एवं सोनोग्राफी का रिकॉर्ड...
सजगता: गर्भपात एवं सोनोग्राफी का रिकॉर्ड रखना जरूरी , लापरवाही पड़ सकती है महंगी
- 89 आधिकारिक गर्भपात केंद्र और 139 सोनोग्राफी केंद्रों की जांच
- मनपा स्वास्थ्य विभाग का जांच दल खंगाल रहा रिकार्ड
- लापरवाही सामने आने पर होगी कड़ी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, अमरावती । राष्ट्रीय परिवार कल्याण विभाग पुणे की ओर से शहर के सभी 89 आधिकारिक गर्भपात केंद्र और 139 सोनोग्राफी केंद्रों की जांच कराई जा रही हैं। जिसके तहत शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले के नेतृत्व में मनपा स्वास्थ्य विभाग के जांच दल ने शहर के कठोरा नाका स्थित डॉ. अनुभूति पाटील के इच्छामनी अस्पताल, डॉ. शेवानी अस्पताल, डॉ रश्मि चांदूरकर अस्पताल, आयडील सोनोग्राफी केंद्र, डॉ. धुंडियाल सोनोग्राफी केंद्र सहित 6 से अधिक सेंटरोंं में अचनाक जाकर रिकॉर्ड खंगाले और नियमो का उल्लंघन करने वाले केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किए।
शहर के एक भी अस्पताल में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण या अवैध गर्भपात ना हो। कहि पर भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिली या अस्पताल में हुए गर्भपात एवं सोनोग्राफी का रिकॉर्ड नहीं मिला तो संबंधितों पर भ्रूण लिंग परीक्षण अधिनियम के तहत कारवाई की जाएंगी। जिसके लिए सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों को शहर के सभी गर्भपात केंद्र एवं सोनोग्राफी सेंटरों की जांच कर नियमानुसार कड़ी प्रतिबंधक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ऐसा मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. काले ने बताया। इस दौरान दस्तूर नगर क्षेत्र के सोनोग्राफी सेंटर और गर्भपात केंद्र की भी जांच किए। जांच दल में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रूपेश खडसे, देवेन्द्र बायसकर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रांत राजुरकर का समावेश था।
नागरिकों से जाहिर अपील : कोई भी नागरिक अनधिकृत गर्भपात की कोशिश ना करंे। कहीं भी अनधिकृत गर्भपात हो रहा हैं या कहीं पर बिना लाइसेंस वाले चिकित्सा व्यवसायों द्वारा गर्भपात के साथ-साथ भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा है, तो तुरंत इसकी शिकायत व सूचना मनपा के शहरी स्वास्थ्य विभाग को दें। - डॉ. विशाल काले, शहरी स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा
युवक को जान से मारने की धमकी : राजापेठ थाना क्षेत्र के गजानन नगर निवासी महिला के घर में रविवार की रात आरोपी वेदांत राजपूत, श्रेयस बेडेकर, दर्पन इंगले, दिगांबर इंगले इन चार युवकों ने घर में घुसकर कहा कि तुम्हारे बेटे ने मेरा आई फोन मोबाइल तोड़ दिया है। जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा है। भरपाई के तौर पर 13 हजार रुपए अभी डालिए। ऐसा कहते हुए गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में महिला द्वारा दर्ज शिकायत पर पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   18 Jun 2024 3:58 PM IST