संकट में घिरे किसान: धारणी व चिखलदरा तहसील के 8 मंडल में अतिवृ़ष्टि से पानी में बह गई फसल

धारणी व चिखलदरा तहसील के 8 मंडल में अतिवृ़ष्टि से पानी में बह गई फसल
  • तीनों तहसीलों में मूसलाधार बारिश
  • धारणी व चिखलदरा तहसील के 8 मंडल में अतिवृष्टि दर्ज
  • फसलों का भारी नुकसान होने का अनुमान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मौसम विभाग ने पिछले दो दिनों से अमरावती जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित करने के बाद शनिवार को जिले के आदिवासी बहुल मेलघाट में जमकर बारिश हुई। धारणी व चिखलदरा तहसील के 8 मंडल व अचलपुर तहसील के करजगांव में अतिवृष्टि दर्ज की गई है। शनिवार को इन तीनों तहसील में मूसलाधार बारिश हुई। जिससे फसलों का भारी नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार धारणी तहसील के धारणी राजस्व मंडल में 74.08 मिमी, हरिसाल में 82.00, धुलघाट में 74.08 मिमी और साद्राबाडी में 74.08 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं चिखलदरा तहसील मेंं भी चार मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई है। जिसमे गौलखेडा बाजार में सर्वाधिक 118.03 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं चिखलदरा मंडल में 90.05, सेमाडोह में 80.08, टेंब्रुसोंडा मे 77.00 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं अचलपुर तहसील के करजगांव राजस्व मंडल में 80.05 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

अपर वर्धा समेत छह मध्यम प्रकल्पों से छोड़ा जा रहा है पानी : जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते वर्तमान स्थिति में जिले के सबसे बड़े अपर वर्धा जलाशय में 85.90 प्रतिशत जल भंडारण के चलते इस जलाशय के 7 गेट 40 सेंमी से खोलकर 442 क्यूसेक पानी वर्धा नदी में छोड़ा जा रहा है। वहीं शहानुर प्रकल्प के चार गेट 5 सेंमी से खोलकर 98.9479 क्यूसेक, चंद्रभागा प्रकल्प के तीन गेट 5 सेंमी से खोलकर 17.10 क्यूसेक, पूर्णा प्रकल्प के दो गेट 20 सेंमी से खोलकर 30.55 क्यूसेक, सपन प्रकल्प के दो गेट 5 सेंमी से खोलकर 6.78 क्यूसेेक और पंढरी प्रकल्प से 4.6451 क्यूसेक तथा गर्गा प्रकल्प से 128.34 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड से छोड़ा जा रहा है।

जिले में 24 घंटे में हुई तहसीलवार बारिश

(आंकडे़ मिमी)

तहसील बारिश

धारणी - 63.09

चिखलदरा -83.08

अमरावती -15.04

भातकुली- 09.09

नांदगांव खंडेश्वर -20.01

चांदुर रेलवे- 26.05

तिवसा -13.07

मोर्शी -22.03

वरुड़ -22.02

दर्यापुर- 14.03

अंजनगांव -08.03

अचलपुर -39.05

चांदुर बाजार -41.04

धामणगांव- 24.08

जिला औसत 27.02

Created On :   26 Aug 2024 11:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story