- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पैर पर थूक गिरा तो रॉड से हमला कर...
पैर पर थूक गिरा तो रॉड से हमला कर ले ली जान
डिजिटल डेस्क, अमरावती। बडनेरा के मिलचाल परिसर में सोमवार की दोपहर कटिंग कर घर लौट रहे युवक मजदूर ने तंबाकू खाकर सड़क पर थूका। दौरान सड़क किनारे खड़े एक अन्य मजदूर के पैर पर थूक गिर गया। मामले को लेकर विवाद बढ़ा तो अारोपी ने लोहे के रॉड से युवक के सिर पर वार कर दिया। हमले में बुरी तरह से घायल मजदूर राहुल वसुकर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी सिद्धांत डोंगरे को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बडनेरा के मिलचाल निवासी राहुल जनार्दन वसुकर (35) है। राहुल सोमवार की दोपहर 2 बजे कटिंग की दुकान से घर आ रहा था। तंबाकू खाने के बाद सड़क पर थूका तो वहां से गुजर रहे सिद्धांत उमेश डोंगरे (19) के पैर पर गिर गया। इस बात से सिद्धांत डोंगरे आगबबूला हो गया और पास में रखे लाेहे के रॉड से राहुल के सिर पर जोरदार वार कर दिया। राहुल के गिरते ही वह मौके से फरार हो गया। लहूलुहान राहुल वसुकर को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने राहुल की हालत नाजुक बताई। इसी बीच अस्पताल में ही उपचार दौरान राहुल उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी बडनेरा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहंुच कर पंचनामा किया। शाम 6 बजे तक आरोपी सिद्धांत डोंगरे को हिरासत में लिया। पूछताछ में सिद्धांत ने थूकने की वजह को लेकर मारपीट करने की बात कही। बडनेरा पुलिस ने आरोपी सिद्धांत डोंगरे के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   6 Jun 2023 4:05 PM IST