- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शेयर ब्रोकर का उसी की कार से किया...
किडमैप: शेयर ब्रोकर का उसी की कार से किया अपहरण, फिरौती मांगी 1 करोड़ रुपए की
- अंजनगांव सुर्जी के डॉक्टर ने साथियों के साथ मिलकर पुणे के पिंपरी चिंचवड से किया अपहरण
- गले पर कोयता रख कार में रखा था हाथ-पैर बांधकर
- पथ्रोट पहुंचते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
नितेश दुबे , पथ्रोट (अमरावती) । शेयर मार्केट में लाखों रुपए का चूना लगने के बाद अंजनगांव सुर्जी के डॉक्टर ने साथियों के साथ मिलकर पुणे के पिंपरी चिंचवड से ब्रोकर का अपहरण कर अमरावती जिले में लाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अपहरणकर्ताओं ने ब्रोकर से1 करोड़ रुपए की मांग की थी। नितीन भास्कर सरोदे (44, पिंपरी चिंचवड़) पुणे से अपहरण किए गए ब्रोकर का नाम बताया गया है। सोमवार को आरोपियों ने पुणे में जाकर मिलने के बहाने बुलाया और उसी की कार में काेयता दिखाकर डरा धमकाया। जिसके बाद हाथ-पैर बांधकर अपहरण कर लिया। उसी कार से मंगलवार तड़के आरोपी पथ्रोट पहुंचे । जिसकी सूचना मिलते ही पथ्रोट पुलिस ने डॉ. सुहास भांबुरकर (38, अंजनगांव, विहीगांव), उसके साथी अल्पेश साहेबराव गुड़धे (31) और भूषण मनोहर तायडे को गिरफ्तार कर लिया है।
50 लाख का हुआ था घाटा : जानकारी के अनुसार डॉ. सुहास भांबुरकर और ब्रोकर नितिन सरोदे की पहचान दो साल पहले हुई थी। तब नितिन ने डॉ. भांबुरकर को शेयर मार्केट में रुपए निवेश करने के लिए कहा था। लेकिन लाभ मिलने की बजाए डॉ. भांबुरकर को लगभग 50 लाख रुपए से चूना लगा था। उस खुन्नस में डॉ. सुहास भांबुरकर साथी कल्पेश गुडधे को लेकर सोमवार को पुणे पहुंचा। नितीन को एक क्लाइंट से मिलने के बहाने बुलाया।
कार में ही नितिन की गर्दन पर कोयता रख धमका कर उसके हाथ-पैर बांधे और उसी कार से रात 12 बजे परतवाड़ा पहुंचे। तेज बारिश होने से दोनों आरोपियों तीसरे साथी भूषण तायडे का सहारा लिया। जिसके बाद पथ्रोट के लिए रवाना हुए थे। जानकारी के अनुसार पुणे से नितिन सरोदे का अपहरण होने के चलते पुणे पुलिस ने पथ्रोट पुलिस से संपर्क कर लिया था। जिसे लेकर पथ्रोट पुलिस ने आसपास के परिसर में रात भर जाल बिछाकर रखा। नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। मौका मिलते ही डॉ. सुहास भांबुरकर, कल्पेश गुडधे और भूषण तायडे को गिरफ्तार कर लिया है।
कार से हथियार बरामद : ब्रोकर नितिन सरोदे का आरोपियों ने उसकी ही कार क्रमांक एमएच 14-जेएन 8670 में अपहरण किया था। पथ्रोट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही कार बरामद की है। कार से तीन से चार हथियार भी बरामद किए हंै। जानकारी यह भी है कि आरोपियों ने ब्रोकर नितिन सरोदे का एटीएम इस्तेमाल कर रास्ते में 50 हजार रुपए भी निकाले थे।
Created On :   17 July 2024 5:46 AM GMT