फ्रॉड: अमरावती के युवक को शेयर देने के बहाने 6 लाख का लगा दिया चूना

अमरावती के युवक को शेयर देने के बहाने 6 लाख का लगा दिया चूना
  • अधिक मुनाफे के चक्कर में गंवाई रकम
  • थोड़ी-थोड़ी कर 6 लाख से अधिक रकम दे दिया
  • ठगे जाने का अहसास होने पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शेयर मार्केट के बहाने शहर में ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विद्यापीठ कॉलोनी परिसर में रहने वाले युवक को डिस्काउंट रेट पर शेयर दिलवाकर अच्छा प्रॉफिट दिलाने का झांसा देकर फर्जी एप पर नकली शेयर व प्रॉफिट होने की बात दिखाकर और अलग-अलग कारण बताकर 6 लाख 10 हजार रुपए से ठगा। साइबर सेल ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

विद्यापीठ कॉलोनी निवासी संदीप श्रीराम वानखड़े निजी नौकरी करता है। 10 मई से 24 मई के बीच अज्ञात दो आरोपियों ने लर्निंग एक्सचेंज प्वाइंट ग्रुप पर संदीप को डिस्काउंट रेट पर शेयर दिलाने और अच्छा प्रॉफिट दिलाने का झांसा दिया। संदीप वानखड़े उनके झांसे में फंसने के बाद उसे कुछ शेयर दिखाए गए और उसे लाभ दिलवाने के उदाहरण दिखाए और अलग-अलग कारण बताकर निवेश के नाम पर 6 लाख 10 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की।

आचार संहिता समाप्त, प्रशासन फिर पटरी पर : पूरे 88 दिनों के लंबे समय के बाद लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता शुक्रवार 7 जून से समाप्त हो गई है। जिससे सोमवार 10 जून से जिला प्रशासन के सभी विभाग फिर पटरी पर आए जाएंगे। अपने लंबित सरकारी काम निपटाने के लिए अब आम जनों की कुछ दिनों तक सरकारी कार्यालयों में भीड़ देखी जा सकती हैं। क्योंकि आचार संहिता के कारण हर विभाग का अधिकारी व कर्मचारी चुनाव की व्यस्तता में रहे। जिसके कारण आम जनों के जरूरी सरकारी काम में रुकावटें आ गई थीं। 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही उसी दिन से अमरावती जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।

295 रिवॉल्वर व बंदूकें लौटाना शुरू : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नियमानुसार शहर पुलिस आयुक्तालय के आदेश पर सभी 10 थाना क्षेत्रों में आवंटित लाइसेंस धारकों से जमा किये गए वेपन्स (रिवॉल्वर व बंदूक) अब आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही लौटाने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। 10 थाना क्षेत्रों में 295 लाइसेंसी वेपन्स हैं। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर ने दैनिक भास्कर को दी।


Created On :   8 Jun 2024 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story