सुसाइड: मामा ने उधारी के पैसे नहीं लौटाए तो भांजे ने लगा ली फांसी , आर्थिक परेशानी में था युवक

मामा ने उधारी के पैसे नहीं लौटाए तो भांजे ने लगा ली फांसी , आर्थिक परेशानी में था युवक
  • मामा को उधारी दिए थे 3 लाख 50 हजार रुपए
  • आठ साल से पैसे न लौटाने पर हुआ परेशान
  • पिछले कुछ समय से झेल रहा था आर्थिक तंगी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। फ्रेजरपुरा के आदर्श नेहरु नगर निवासी प्रदीप नाईक (28) ने 8 साल पहले उसके मामा को 3 लाख 50 हजार रुपए उधार दिए थे। लेकिन रुपए वापस न मिलने से चिंतित होकर भांजा प्रदीप नाईक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामले में फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के मालटेकड़ी स्थित आदर्श नेहरु नगर निवासी प्रदीप नाईक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा किया। मृतक प्रदीप नाईक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुई है। जिसमें उल्लेख किया है कि प्रदीप नाईक ने 2016 में उसके मामा यशवंत श्रीराम तायडे को किसी काम के लिए 3 लाख 50 हजार रुपए उधार दिए थे। तीन-चार साल तक प्रदीप ने भी मामा से कभी रुपए नहीं मांगे। लेकिन जब प्रदीप को रुपए की जरूरत पड़ी तो रुपए मांगने के बाद उसके मामा यशवंत तायडे रुपए वापस करने में अनाकानी करने लगा। मामा को कई बार रुपए मांगकर प्रदीप थक चुका था। जिससे प्रदीप ने बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रदीप नाईक अकोला के मूर्तिजापुर निवासी है। जो अमरावती में किराए के घर में रहकर मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

आपस में टकरायी दोपहिया, बुजुर्ग की मृत्यु : अंजनगांव सुर्जी के अकोट मार्ग पर बुधवार दोपहर 2 बजे दो दोपहिया की बीच जाेरदार टक्कर हुई। जिसमें शेख निजामोद्दीन शेख मोहिनोउदीन की उपचार दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शंकर जामकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।अंजनगांव सुजी थाना क्षेत्र के अजीजपुरा निवासी शेख निजामोद्दीन बुधवार को दोपहिया पर सवार होकर किसी काम से गांव के बाहर जा रहे थे। अकोट मार्ग के विठ्ठल मंदिर के पास दोपहिया क्रं एममए 31 बीएच 5814 ने टक्कर मार दी। जिससे शेख निजामोद्दीन नीचे गिर गया और उनके सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही बेहोश हो गए। आसपास के लाेगों ने शेख निजामोद्दीन को उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया। हालत गंभीर रहने से निजी अस्पताल मंे रेफर किया। पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहंुचकर पंचनामा किया। गुरुवार की सुबह उपचार दौरान शेख निजामोददीन की मौत हो गई। अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने आराेपी शंकर जामकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


Created On :   2 Feb 2024 11:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story