पुलिस को मिली सफलता: अमरावती से लापता नाबालिग नांदेड़ में मिला

अमरावती से लापता नाबालिग नांदेड़ में मिला
  • दोस्तों के साथ रहता था किराए के कमरे में
  • देर रात तक रूम में न आने पर दोस्तों ने परिजनों को किया सूचित

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने के लिए अमरावती में रहनेवाला नाबालिग घर से भाग निकला था। परिजनों की शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। लोकेशन के आधार पर लापता नाबालिग नांदेड़ में मिला। वाशिम जिले के मालेगांव निवासी आशीष खेडकर (16) पढ़ाई के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेकर किराए के कमरे में रहता था। लेकिन मंगलवार की सुबह दोस्तों को बिना बताए निकल गया। देर रात तक वापस न आने से आशीष के दाेस्तों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। आशीष के परिजनों ने अमरावती में आकर गाडगेनगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। लोकेशन निकालने पर आशीष नांदेड़ में रहने की जानकारी मिली। तब पुलिस और परिजन मंगलवार की सुबह नांदेड़ पहुंचे। जहां नांदेड के बस स्टॉप से नाबालिग को पकड़ा।


Created On :   19 Oct 2023 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story