पिछड़ापन: अमरावती में 8 वर्ष पूर्व 23 कंपनियों से एमओयू, शुरू हुए केवल 11 उद्योग

अमरावती में 8 वर्ष पूर्व 23 कंपनियों से एमओयू, शुरू हुए केवल 11 उद्योग
  • इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का है सपना
  • कब शुरू होंगे शेष 12 वस्त्रोद्योग, उठ रहे सवाल
  • 7494.88 करोड़ के निवेश में 29,445 रोजगार का लक्ष्य था

त्रिदीप वानखड़े अमरावती। अमरावती की अतिरिक्त एमआइडीसी नांदगांव पेठ में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क में अपने उद्योग शुरू करने वर्ष 2015-16 में 23 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ सांमजस्य करार (एमओयू) हुआ था। जिसमें से केवल 11 कंपनियां अपना उद्योग शुरू कर पाई। 8 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भी एमओयू करने वाली शेष 12 कंपनियों ने अपना उद्योग शुरू ही नहीं किया। जबकि एमओयू के अनुसार अमरावती के नांदगांव पेठ एमआइडीसी में 23 कंपनियों की ओर से कुल 7494.88 करोड़ का निवेश और कुल रोजगार निर्मिति 29,445 का लक्ष्य था। जबकि वास्तविकता में शुरू हुए 11 वस्त्रोद्योगों से लगभग 5000-6000 रोजगार सृजन हो सका है।

अचरज की बात है कि पिछले 8 वर्षों में किसी जनप्रतिनिधि ने एमओयू करने वाली शेष 12 कंपनियों को लेकर शासन स्तर पर कोई फॉलोअप लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जबकि रोजगार सृजन के लिए जनप्रतिनिधि बड़ी-बड़ी डींगे हांकते नजर आते हैं। हकीकत में इस इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क से ना तो कपास बाजार में कोई बूम आया और ना ही कपास उत्पादकों को लाभ मिल पाया।

मविआ जिम्मेदार: पातुरकर : वर्ष 2019 में महाराष्ट्र में सस्ता में आई उद्धव ठाकरे सरकार ने अमरावती व विदर्भ के उद्योगों को लेकर अक्षम्य लापरवाही बरती। जिसके कारण शेष 12 वस्त्रोद्योग शुरू नहीं हो पाए। शाम इंडो फैब जैसा बड़ा उद्योग एक वर्ष पूर्व बंद पड़ गया। जिससे 500 लोगों का रोजगार छीन गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस के समय वर्ष 2016-17 व वर्ष 2018 में रेमंड, सीयाराम सिल्क जैसे बड़े यूनिट का लोकार्पण भी उनके हाथों हुआ था। अब और 3 उद्योग जल्द शुरू होने जा रहे है।- किरण पातुरकर, अध्यक्ष एमआइडीसी एसो व फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज विदर्भ

कंपनी क्षेत्रफल चौरस मीटर निवेश करोड़ में रोजगार स्थिति

मे.शाम इंडोफेब 60030 273 500 बंद है

सूर्यालक्ष्मी कॉटन 150000 160 400 शुरू

वीएचएम 55200 280 560 शुरू

सीयाराम सिल्क 150333 243.88 700 शुरू

प्रभुदयाल 20000 30 300 शुरू नहीं

बालेश्वर 60153 47 300 शुरू

गोल्डन फायबर 100534 210 950 शुरू

फिनले मिल 200000 938 1499 अचलपुर में बंद

अल्प्रोज 40000 120 500 शुरू नहीं

सूर्यालक्ष्मी 100000 135 105 शुरू

जेके इन्वेस्टर्स 2000000 1400 8100 शुरू नहीं

डव गारमेंट 30000 25.00 500 शुरू

वॉलसन 80000 75.00 300 शुरू

गोल्डन फायबर 1120000 96.00 615 शुरू

कुकरेजा डेनिम 18000 2015 220 शुरू नहीं

इनोवा फैब 18000 295 220 शुरू नहीं

बीएसटी 120000 190 220 शुरू नहीं

टेक्नोक्राफ्ट 80000 183 10,000 शुरू नहीं

दामोदर 80000 140 553 शुरू

सुपर ब्ल्यू 171500 195 539 शुरू नहीं

सीयाराम सिल्क 30000 300 1835 शुरू

धनप्रिया सिंथेटिक्स 20000 144 529 शुरू नहीं

कुल 38,97,877 7494.88 29,445

Created On :   24 April 2024 10:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story