सख्ती: मप्र से महाराष्ट्र में तस्करी करनेवालों पर जल्द एक्शन

मप्र से महाराष्ट्र में तस्करी करनेवालों पर जल्द एक्शन
नए एसपी सिंगुरी फिलहाल वेट एण्ड वॉच की स्थिति में

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मध्यप्रदेश की सीमा का एक बड़ा हिस्सा अमरावती जिले से जुड़ा है। जहां हमेशा मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र मे मवेशी तस्करी, रेत तस्करी और अवैध व नकली शराब की तस्करी होती है। इन मामलों को गंभीरता से लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभाले विशाल सिंगुरी ने लिया है। वह फिलहाल परिस्थितियों को समझने वेट एण्ड वॉच की स्थिति में और जल्द ही एक्शन मोड में अाने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। अमरावती के ग्रामीण के धारणी से लेकर वरूड़ तक मध्यप्रदेश की सीमा देखी जाती है। जहां जिले मंे दाखिल होने के 8 मुख्य रास्ते हैं।

हमेशा पुलिस द्वारा इस मार्ग पर नाकाबंदी करती है लेकिन तस्कर हमेशा रास्ते बदलकर घुसपेठ करते रहते हैं। इसलिए मवेशी, रेत और शराब तस्करी में अमरावती जिला मुख्य गढ़ के तौर पर देखा जाता है। इसलिए संबधित थाने के कार्यशैली पर हमेशा सवालिया निशान बना रहता है। तीन महीने पहले ही तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी की जिलाधीश के मौजूदगी में बैठक ली थी। जिसमें तस्करी रोकने को लेकर ठोस कदम उठाने पर चर्चा हुई थी किन्तु अब भी हालात जैसे के तैसे हैं। परंतू हाल ही में ग्रामीण पुलिस की कमान अब नए एसपी विशाल सिंगुरी ने संभाल ली है। इस संदर्भ में विशाल सिंगुरी ने कहां की इन तस्करी को के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Created On :   24 Nov 2023 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story