फ्रॉड: बैंक मैनेजर ने ही खाताधारकों के कर दिए खाते खाली , लगाया लाखों का चूना

बैंक मैनेजर ने ही खाताधारकों के कर दिए खाते खाली , लगाया लाखों का चूना
  • मिलीभगत कर खाते से खाताधारकों की रकम उड़ाई
  • खाताधारकों के नाम से कर्ज लेकर निरस्त भी किया
  • कार्रवाई करने की मांग

डिजिटल डेस्क, वरुड(अमरावती)। बैंक मैनेजर द्वारा एक व्यक्ति से मिलीभगत कर खाते से खाताधारकों के लाखों रुपए उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना से बैंक ग्राहकों में खलबली मच गई है। तहसील के पुसला स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा के शाखा प्रबंधक प्रशांत बोरीकर ने दीपक ठाकुर के साथ मिलीभगत कर खाताधारकों के खातों से लाखों रुपये निकाल लिए। इस बारे में बैंक मैनेजर से कई बार संपर्क करने के बाद भी उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुसला स्थित महाराष्ट्र बैंक के खाताधारक सुनील यादव अजमिरे ने लोन लिया था। मार्च माह में उस ऋण का भुगतान कर ऋण खाता निरस्त कर दिया गया। ऋण पुनर्गठन हेतु आवश्यक दस्तावेज बैंक में जमा करा दिये गये। बैंक मैनेजर और दीपक ठाकुर ने साजिश रचकर उनके खाते से एक लाख रुपए की लोन राशि निकाल ली। साथ ही अन्य खाताधारकों-घनश्याम शिगरवाडे और अंजना इरपाची के खाते से भी

मेरे खाते से 1.15 लाख निकाले : 23 मार्च को खाते में एक लाख दो हजार रुपए भरकर कर्ज मुक्त हुआ। इसके बाद कर्ज पुनर्गठन के लिए शाखा प्रबंधक ने चार-पांच दिनों में कर्ज की राशि जमा करने की बात कही। लेकिन अभी मुझे पैसे की जरूरत थी। इस कारण बैंक में गया। जहां पता चला मेरे खाते में राशि नहीं थी। मैने शाखा प्रबंधक से मुलाकात कर खाते से राशि निकालने की शिकायत की। -सुनील अजमिरे, शिकायतकर्ता.

रेत तस्करों से 5 लाख का माल जब्त : मोर्शी थाना क्षेत्र के हिवरखेड मार्ग पर रविवार की रात पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस समय बस क्रमांक एमएच 27-बीझेड 6276 को रुकाकर तलाशी लेने पर ट्रक में डेढ़ ब्रास रेत बरामद हुई। चालक से दस्तावेज पूछे जाने पर किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने चालक मनोज गुर्वे और किशोर बावणे के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया है।

Created On :   4 Jun 2024 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story