- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- संकुल में रीछ को विचरण करते देख...
वन्यजीव: संकुल में रीछ को विचरण करते देख पर्यटक हुए रोमांचित , जंगल सफारी में हो रहे वन्यजीवों के दर्शन
- बारिश में जंगल सफारी हो जाती है बंद
- इन दिनों टूरिस्टों की लगी है भीड़
- आए दिन हो रहे वन्यजीवों के दर्शन
डिजिटल डेस्क, चिखलदरा (अमरावती)। चिखलदरा के सेमाडोह पर्यटन संकुल में मंगलवार को सुबह एक रीछ घुस आया। जिसे देखकर पर्यटक उत्साह से भर गए। आनंद के साथ भय से भी थर्रा उठे । सैलानी जानकारी के मुतबिक सुबह सेमाडोह से जंगल सफारी के लिए निकलने वाले पर्यटकों को सफारी के आरंभ से ही वन्य प्राणियों के दर्शन शुरू हो गए। जहां एक बड़ा रीछ संकुल परिसर में ही निडरता से घूमता नजर आया। जिसे देखकर पर्यटकों को आनंद दोगुना हो गया, लेकिन साथ ही भय का भी सामना करना पड़ा।
इस दृश्य को नागपुर निवासी एक परिवार द्वारा अपने कैमरे में कैद किया गया है। इन दिनों वन्य प्राणी के दुर्लभ दर्शन आसानी से होने का यह लगातार तीसरा अवसर है। इसके पहले भी वैराट जंगल सफारी के पहले ही पर्यटकों को पट्टेदार बाघ दिखे थे। बारिश में जंगल सफारी बंद होने के पहले-पहले वन्य प्राणियों को देखने के लिए जंगल सफारी के लिए भीड़ उमड़ रही है।
अवैध मांस विक्रेता को दबोचा : मोर्शी पुलिस ने गुप्त जानकारी पर शम्स कॉलोनी में अवैध रूप से मांस बिक्री करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। शम्स कॉलोनी में पुलिस को अवैध तरीके से जानवरों का कत्ल कर मांस बिक्री करने की जानकारी मिली थी। इस पर मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई की। मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने जाल बिछाया और मोर्शी में छापा मारकर अब्दुल साजिद अब्दुल राजीक के घर पहुंचकर जांच की।घटनास्थल पर करीब 45 किलो मांस मिला। मांस जांच के लिए पशुधन विकास अधिकारी डाॅ. पूजा राजेंद्र बहुरूपी को पत्र सौंपा गया। उन्होंने इसे गाोमांस बताया। मौके से पुलिस ने मवेशी की हत्या में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त की।
Created On :   12 Jun 2024 2:50 PM IST