बीमारी: अमरावती के देवमाली में डेंगू संदिग्ध मरीज की मौत

अमरावती के देवमाली में डेंगू संदिग्ध मरीज की मौत
  • 8 दिन पहले आया था बुखार
  • डेंगू और मलेरिया के लगातार बढ़ रहे मरीज

डिजिटल डेस्क, अचलपुर अमरावती। परतवाडा शहर के पास रहनेवाले देवमाली के गुलमोहर कॉलोनी निवासी दिनेश केवाले नामक 54 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हुई। दिनेश को डेंगू की बीमारी होने के संदेह के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे दर्यापुर तहसील कार्यालय में मंडल अधिकारी पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार केवाले को 8 दिन पहले बुखार आने से उन्हें निकट के भामकर अस्पताल में दाखिल किया गया था। वहां ज्यादा तकलीफ होने लगी। इस कारण तत्काल अमरावती रेफर किया गया और यहां से नागपुर के सुश्रुत हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान मंगलवार 10 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। दिनेश केवाले की मौत डेंगू से होने का संदेह जताया जा रहा है। देवमाली परिसर में इन दिनों डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है।

Created On :   11 Oct 2023 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story