पुलिस भर्ती: अमरावती शहर में 666 लड़कियां हुईं पुलिस भर्ती में शामिल, अब होगी लिखित परीक्षा

अमरावती शहर में 666 लड़कियां हुईं पुलिस भर्ती में शामिल,  अब होगी लिखित परीक्षा
  • अब तक 1500 के करीब उम्मीदवार हुए पास
  • फिजिकल टेस्ट में 212 लड़कियां पास हुई
  • 12 से 14 जुलाई तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में 74 सीटों के लिए बुलाई गई भर्ती प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को केवल लड़कियों की भर्ती परीक्षा ली गई। सोमवार को 969 लड़कियोंं को पुलिस भर्ती के लिए बुलाया गया था। जिसमें से 666 लड़कियां पुलिस भर्ती के लिए उपस्थित रही। उनका कद नापने के बाद 572 लड़कियां फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र हुई। फिजिकल टेस्ट में 212 लड़कियां पास हुई।

अमरावती शहर व ग्रामीण की पुलिस भर्ती बुधवार 19 जून से शुरू हुई। अब तक हुई भर्ती परीक्षा के दौरान अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के 74 सीटों के लिए 1500 के करीब विद्यार्थी पास हुए। आगामी 10 से 15 दिनों में इन विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा और उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा।अमरावती ग्रामीण पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में सोमवार को 1500 उम्मीदवारों को भर्ती के लिए बुलाया गया था। जिसमें से 1096 उम्मीदवार पुलिस भर्ती के लिए उपस्थित रहे।

ऊंचाई नापने की प्रक्रिया के बाद 987 उम्मीदवारों की फिटनेस जांच कराई गई। जिसमें 878 उम्मीदवार पात्र रहे और 109 उम्मीदवार अपात्र रहे। शहर पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में मैदानी टेस्ट की प्रक्रिया सोमवार 24 जून को खत्म हुई। लेकिन ग्रामीण पुलिस की भर्ती संख्या ज्यादा रहने से और ग्रामीण पुलिस के लिए लगभग 24000 उम्मीदवारों ने आवेदन करने के कारण जुलाई माह की 12 से 14 तारीख तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी।

महाडीबीटी से मिलेगी संजय गांधी और श्रावण बाल योजना की राशि : अमरावती संजय गांधी निराधार अनुदान योजना व श्रावण बाल सेवा राज्य निवृत्ति वेतन योजना के लाभार्थियों को हर माह मिलनेवाला अनुदान अब महाडीबीटी प्रणालि से वितरित करने की सूचना राज्य सरकार की ओर से दी गई है। इससेे योजना के लाभार्थियों ने अपना बैंक खाता आधार नंबर से संलग्न कर लेने का आह्वान निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर ने किया है। राज्य निवृत्ति वेतन योजना के तहत पात्र योजना के लाभार्थियों को महाडीबीटी प्रणालि द्वारा अनुदान सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा किया जाएगा। इस कारण लाभार्थियों का बैंक खाता आधार से संलग्न रहना आवश्यक है। बैंक खाता अाधार से संलग्न न रहने पर लाभार्थियों को उनका लाभ नहीं मिलेगा। इसे ध्यान में रखने का आह्वान किया गया है।

Created On :   25 Jun 2024 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story