जलसंचय: मध्य प्रदेश में हो रही बारिश से ओवर फ्लो हो सकता है अपर वर्धा बांध

मध्य प्रदेश में हो रही बारिश से ओवर फ्लो हो सकता है अपर वर्धा बांध
  • अनेकों बस्तियां, अनेकों गांव जलमय
  • वर्धा नदी किनारे के गांवों को सतर्क रहने के आदेश
  • इसी तरह बारिश रही तो अपर वर्धा जलाशय के गेट खोले जाएंगे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। छह दिनों से जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है। अनेकों बस्तियां, अनेकों गांव जलमय हुए। नदियों में बाढ़ आई है। इसी स्थिति में जिले के सबसे बडे अपर वर्धा प्रकल्प में 23 जुलाई को सुबह 11 बजे तक 339.40 जलभंडारण हुआ है। जिसका प्रतिशत 56.74 बताया गया है। जलाशय के पानलेट क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश इसी तरह कायम रही तो 48 से 72 घंटे में अपर वर्धा जलाशय के गेट खोलकर वर्धा नदी में पानी छोड़ा जाएगा। उल्लेखनीय है कि अपर वर्धा जलाशय का पानलोट क्षेत्र मध्य प्रदेश से बहकर आनेवाली नदी से जुड़ा रहने के कारण अगर मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश हुई तो ही अपर वर्धा जलाशय उफान पर बहता है। पिछले दो दिनों से मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे जलाशय में तेजी से जलभंडारण बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में 24 घंटे में इसी तरह मूसलाधार बारिश होती रहेगी। इस कारण अपर वर्धा जलाशय में पानी तेजी से बढ़ेगा। जिससे 48 से 72 घंटे में जलाशय में आनेवाले पानी का प्रवाह देखकर जलाशय के गेट खोले जाएंगे। इस कारण जिला प्रशासन ने वर्धा नदी किनारे के गांवों को सतर्क रहने के आदेश दिए है। इस तरह की जानकारी उपजिलाधीश अनिल भटकर ने दी।

फिलहाल पूर्णा से छोड़ा जा रहा पानी : वर्तमान स्थिति में जिले की चांदुर बाजार तहसील के तहत विश्रोली गांव में पूर्णा नदी पर बनाए गए पूर्णा मध्यम प्रकल्प में ज्यादा पानी होने से 8 दिनों से इस मध्यम प्रकल्प के दो गेट 10 सेंमी से खोलकर पूर्णा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।

जिले में हुई 20.2 मिमी बारिश : अमरावती जिले में शहर के साथ ही मंगलवार को दोपहर 2 बजे के बाद से शुरू बारिश निरंतर जारी रही। समाचार लिखे जाने तक बारिश का सिलसिला शुरू था। इससे नदी-नालों में जहां जल भंडार तेजी से बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को सुबह सवा दस बजे तक जिले में 20.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जिले में सबसे अधिक बारिश गौलखेडा बाजार में 40.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सोमवार की रात से शुरू बारिश ने मंगलवार की सुबह राहत दी। दोपहर 2 बजे के बाद जो बारिश शुरू हुई वह समाचार लिखे जाने तक लगातार जारी थी। इसके साथ ही अमरावती जिले में अभी तक 190.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

मंगलवार को बड़े और मध्यम प्रकल्पों की स्थिति

जलाशय भंडारण क्षमता आज का जलस्तर

अपर वर्धा 564.05 56.74 प्रतिशत

शहानुर 46.04 27.89 प्रतिशत

चंद्रभागा 41.25 56.87 प्रतिशत

पूर्णा 55.48 55.48 प्रतिशत

सपन 38.60 50.67 प्रतिशत

पंढरी 56.41 22.84 प्रतिशत

बोर्डी नाला 12.12 14.60 प्रतिशत

Created On :   24 July 2024 7:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story