पहली बार बन रहा है ‘मेलघाट के विकास का प्रारूप’

पहली बार बन रहा है ‘मेलघाट के विकास का प्रारूप’
मिशन मेलघाट पर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

डिजिटल डेस्क, अमरावती । प्रशासन के 27 विभाग प्रमुखों ने मेलघाट के विविध गांवों को भेंट देकर वहां के लोगों की समस्याएं सुनी और मेलघाट में विश्राम किया। संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय, जिलाधिकारी विजय भाकरे समेत सभी विभाग प्रमुखों के सामने आदिवासी बंधुओं की समस्याएं रखी और उसका निपटारा करने के लिए पर्याय भी दिए। कानून के दायरे में रहकर अधिकारियों ने समन्वय की भूमिका ली। मेलघाट में यह पहली बार यहां का विकास प्रारूप तैयार किया जा रहा है। कुपोषण निर्मूलन के लिए समुदाय व उपचार केंद्र, पोषण पुनर्वसन केंद्र, ग्रामबालविकास केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। कूपोषित बालकों को उपचार दिलवानेवाले समुदाय उपचार व दक्षता केंद्रों का काम और सक्षमता से चलाने के लिए केंद्रों को अग्रिम स्वरूप में निधि उपलब्ध कर दिया जाएगा। मेलघाट में समय-समय पर जांच की जाएगी। पोषण आहार वितरण उपचार, जनजागरण व अन्य जरुरी काम विविध विभागों में समन्वय से करने चाहिए। इस तरह के निर्देश संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय ने दिए।

नवसंजीवनी मिशन मेलघाट व गाभा समिति की जिला स्तरीय निवासी समीक्षा बैठक, चिखलदरा के नप सभागृह में रखी गई इस समय वह बोल रही थी। मेलघाट में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर उनकी मांगें भी संभागीय आयुक्त ने सुनी। प्रभारी जिलाधीश विजय भाकरे, जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा, एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प अधिकारी सावनकुमार समेत विविध विभागों के अधिकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Created On :   10 Jun 2023 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story