जीवनदान: अमरावती में 25 माताओं ने किडनी देकर बचाई अपने कलेजे के टुकड़े की जान

अमरावती में  25 माताओं ने किडनी देकर बचाई अपने कलेजे के टुकड़े की जान
  • 8 मामलों में पिता, तीन मामलों में पत्नी ने पति को दी किडनी
  • ससुर ने दामाद को, दादी ने नाती को, पति ने पत्नी को भी किडनी दी
  • रिश्ते निभाने में सामने आए करीबी रिश्तेदार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बेटा चाहे छोटा हो या बड़ा उसे खरोंच भी आई तो दर्द मां को होता है। इस तरह बेटे और मां का रिश्ता एक-दूसरे की ममता से जुड़ा रहता है और जब किसी बेटे की दोनों किडनी खराब हो जाए और उस पर बार-बार की जानेवाली डायलिसिस की प्रक्रिया भी उसकी जान बचाने कार्यक्षम साबित नहीं हो रही हो इस स्थिति में 25 माताएं ऐसी सामने आई जिन्होंने अपनी एक किडनी बेटे को देकर उसकी जान बचाई।

माता की किडनी बेटे को देकर जान बचाने की 25 किडनी प्रत्यारोपन शल्यक्रिया यहां के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में पिछले दो वर्षों में हुई। इसके अलावा 8 मामलों में पिता ने अपने बेटे को किडनी देकर उसकी जान बचाई। तीन मामलों में पति की जान बचाने पत्नी सामने आई। यहां तक कि बेटी का सुहाग कायम रहे इस उद्देश्य से एक मामले में ससुर ने अपने दामाद को किडनी देकर उसकी जान बचाई। स्थानीय संदर्भ सेवा अस्पताल यानी सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण की शल्यक्रिया वर्ष 2018 से शुरू हुई। किंतु 2019 में कोरोना बीमारी के चलते सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल यह कोरोना हॉस्पिटल में तब्दील हो गया था।

जिससे लगभग डेढ़ वर्षों तक सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में किसी प्रकार की कोई शल्यक्रिया नहीं हुई थी। इस दौरान मात्र किडनी के मरीजों पर डायलिसिस शुरू थी। उसके बाद वर्ष 2022 से फिर सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपन शल्यक्रिया ने रफ्तार पकड़ी और अब तक यहां 40 किडनी प्रत्यारोपन शल्यक्रिया सफल हुई।

इस किडनी प्रत्यारोपन के माध्यम से 25 माताओं ने अपने बेटे, 8 पिता ने अपने बेटे-बेटी, तीन मामलों में पत्नी ने पति को और एक घटना में ससुर ने दामाद को, दादी ने नाती को, छोटे भाई ने बड़े भाई को और एक मामले में पति ने पत्नी को किडनी देकर उसकी जान बचाई है। हालही में यवतमाल के महागांव कसबा में रहनेवाली सरला उदय तुंडलवार नामक महिला को उसके पति उदय तुंडलवार ने अपनी एक किडनी देकर उसकी जान बचाई। यह 40 वीं शल्यक्रिया 14 जून को सुपर स्पेशालिटी में हुई।


Created On :   26 Jun 2024 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story