- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती विद्यापीठ के 226...
शिक्षा: अमरावती विद्यापीठ के 226 महाविद्यालयों ने नहीं किया ‘नैक’
डिजिटल डेस्क, अमरावती । संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्न कुल 405 महाविद्यालय है। किंतु अभी तक केवल 226 महाविद्यालयों ने इन्स्टीटयूशनल इम्फॉर्मेशन फॉर क्वालिटी असेसमेंट (आईआईक्यूए) रिपोर्ट ‘नैक’ के पास पेश नहीं की। इसमें गैर अनुदानित 208 तथा 18 अनुदानित महाविद्यालयों का समावेश है। 7 लाख रुपए पंजीयन शुल्क रहने से गैर अनुदानित महाविद्यालयों के संस्था चालक ‘नैक’ करने के लिए प्रतिसाद नहीं दे रहे है। ऐसा विद्यापीठ की ओर से कहा जा रहा है। केंद्रीय विद्यापीठ अनुदान आयोग के गाईडलाइन के अनुसार अनुदानित अथवा गैर अनुदानित महाविद्यालयों को राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रमाणन परिषद की ओर से ‘नैक’ मानांकन करना जरुरी है। किंतु अब तक विद्यापीठ से संलग्न 143 अनुदानित महाविद्यालयों का ‘नैक’ हुआ है। 18 महाविद्यालय ‘नैक’ वंचित है तथा 238 गैर अनुदानित में से 208 महाविद्यालयों ने ‘नैक’ मूल्यांकन नहीं किया। नवंबर 2023 तक कुल 186 महाविद्यालयों का नैक मूल्यांकन हुआ। अब तक 225 महाविद्यालयों ने ‘नैक’ मूल्यांकन के लिए आवेदन पेश नहीं किया। हर पांच वर्ष में महाविद्यालयों का ‘नैक’ मूल्यांकन करने की नियमावली है।
शासन के निर्णय को संस्था संचालकों को अवगत कराया
143 अनुदानित महाविद्यालयों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जबकि 208 गैर अनुदानित महाविद्यालयों ने ‘नैक’ प्रक्रिया नहीं की। शासन निर्णय के अनुसार संबंधित संस्था संचालकों को अवगत करा दिया है। परिस्पर्श योजना से ‘नैक’ हुए महाविद्यालयों को विद्यापीठ व सरकार से अनुदान मिलता है। इसका लाभ संस्थाओं को लेना चाहिए। डॉ. संदीप वाघुले, संचालक, आईक्यूसी विभाग, विद्यापीठ
Created On :   26 Dec 2023 3:43 PM IST