- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 21 हजार खातेदार पीएम किसान योजना से...
अमरावती: 21 हजार खातेदार पीएम किसान योजना से होंगे बाहर, ई-केवाईसी करना अनिवार्य
By - Bhaskar Hindi |4 Oct 2023 5:10 PM IST
- ई-केवाईसी अनिवार्य
- 21 हजार खातेदार पीएम किसान योजना से होंगे बाहर
- 14 किश्तें अब तक वितरित
डिजिटल डेस्क, अमरावती। पीएम किसान सम्मान योजना में किसान खातेदारों को ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए सरकार ने पांच बार मुद्तवृद्धि देने पर भी जिले के 21 हजार 193 खातेदारों ने अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की। जिससे उनका लाभ रोक दिया गया है और अब इन किसानों के खाते फर्जी समझकर उनके नाम सूची से हटा दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना द्वारा पात्र किसानों को हर चार माह में 2 हजार का लाभ दिया जाता है। इस योजना की 14 किश्तें अब तक वितरित की गई हैं। इस योजना में अपात्र किसानों का भी समावेश होने से उनका लाभ रोककर उनसे रकम वसूलने की प्रक्रिया वर्तमान में शुरू है। इसके अलावा इस योजना में फर्जीवाडा रोकने लाभार्थियों को आधार लिंक व ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है।
Created On :   4 Oct 2023 5:10 PM IST
Next Story