संध्या थिएटर भगदड़ मामला: 'गलत जानकारियां फैलाकर, मेरे चरित्र की हत्या की जा रही', अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी
- संध्या थिएटर भगदड़ मामले पर अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी
- अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर दी प्रतिक्रिया
- चरित्र हनन होने की कही बात
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं, मृतका का बेटा श्री तेज बुरी तरह घायल हो गया था। वह अभी आईसीयू में भर्ती है। अब इस मामले पर अभिनेता अल्लू अर्जुन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया। साथ ही कहा कि उन पर इस मामले में झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
'मेरे चरित्र की हत्या की जा रही'
साउथ अभिनेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह एक हादसा था। परिवार के प्रति सहानूभूति व्यक्त करता हूं। मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता हूं। मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है। कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं। जो कुछ भी हुआ है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। कोई रोड शो नहीं हुआ था, इस बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है।"
उन्होंने आगे कहा, ''मैं पहले भी उस थिएटर में कई बार गया हूं। कई तरह की गलत जानकारियां भी फैलाई जा रही हैं। उस दिन काफी भीड़ थी। अगले दिन मुझे इस घटना के बारे में पता चला कि वहां एक महिला की मौत हो गई है। मैं उस थिएटर में अपने बच्चों के साथ मूवी देख रहा था।''
'पीड़ित परिवार से न मिलने की बताई ये वजह'
अ्ल्लू अर्जुन ने ये भी बताया कि जिस दिन मैं पीड़ित परिवार मैंने पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा था, उसी दिन मुझ पर केस कर दिया गया। कानूनी वजह के चलते मैं खुद व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने नहीं जा पाया।
अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस के लिए अपना प्यार जताते हुए ये भी कहा है कि वो अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं। वो पीड़ित परिवार और बच्चे का ख्याल रखना चाहते हैं। साउथ सुपरस्टार ने कहा कि मुझसे जो भी कुछ हो सकता है मैं जरूर करूंगा। मुझ पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
'विधानसभा में भी उठा मुद्दा'
इससे पहले तेलंगाना विधानसभा में भी संध्या थिएटर का मुद्दा उठा। IMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा के भीतर अल्लू अर्जुन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने साउथ सुपरस्टार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जब अल्लू अर्जुन को भगदड़ और उसमें हुई महिला की मौत के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि अब फिल्म हिट होगी।
इसके साथ ही सीएम रेवंत रेड्डी ने भी मामले को लेकर अल्लू अर्जुन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हीरो लापरवाह था और मौत की सूचना देने के बावजूद भी थिएटर से बाहर नहीं जा रहा था। फिल्म के प्रीमियर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "पीड़ित का परिवार हर महीने 30 हजार कमाता है, लेकिन फिल्म के टिकट पर 3000 खर्च करता है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का प्रशंसक है।"
Created On :   21 Dec 2024 9:08 PM IST