Bollywood News: 'पुष्पा 2' को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दे सकती हैं ये पांच फिल्में, कर सकती हैं छप्पर फाड़ कमाई
- बॉक्स ऑफिस पर रोज नए कमाई के रिकॉर्ड बना रही पुष्पा-2
- अब तक भारत में 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी फिल्म
- सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में हैं शामिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अल्लू-अर्जुन स्टाटर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म की रिलीज को 40 दिन बीत चुके हैं लेकिन यह बॉक्सऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। अब तक इस फिल्म ने केवल भारत में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। लेकिन आने वाले समय में कुछ ऐसी फिल्में थिएटर में दस्तक देने वाली हैं जो अल्लू अर्जुन की फिल्म से ज्यादा कमाई कर सकती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में...
सिकंदर
लिस्ट में सबसे पहला नाम सलमान खान की फिल्म सिकंदर का नाम है। इसका टीजर कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुआ है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। एआर मुरुगदास द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज हो सकती है।
बॉर्डर 2
लंबे समय से दर्शक साल 1997 में आई ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय से पहले ही सनी देओल स्टारर इस फिल्म के सीक्वल बॉर्डर-2 का हाल ही में ऐलान हुआ है। फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन और दिलजीत दोझांस मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। निर्माताओं की ओर से अभी इसकी रिलीज की डेट अनाउंस नहीं की गई है।
एनिमल पार्क
रणबीर कपूर की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब फैंस को इसके सीक्वल 'एनिमल पार्क' का इंतजार है। पहले पार्ट के हिट होने के बाद 'एनिमल पार्क' से भी एक्टर के फैंस को काफी उम्मीदें हैं।
किंग
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर फैंस में भारी बज नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर इसके निर्माताओं की ओर से कोई जानकारी नहीं शेयर की गई है।
रामायण
रणबीर कपूर की माइथोलॉजिकल फिल्म 'रामायण' बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अभी जारी है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा साई पल्लवी, अरुण गोविल और सनी देओल जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
Created On :   14 Jan 2025 12:09 AM IST