Pushpa 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का जादू बरकरार, कर रही 'आजाद' और 'इमरजेंसी' जितनी कमाई! 47वें दिन किया इतना कलेक्शन
- पुष्पा 2 की कमाई का सिलसिला जारी
- अब तक कर चुकी 12 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई
- 10 करोड़ रुपये पर रुकी इमरजेंसी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अल्लू-अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 को रिलीज हुए 47 दिन पूरे हो चुके हैं और अगले तीन दिनों में फिल्म थिएटर्स में 50 दिन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाने वाली है। हालिया रिलीज आजाद और इमरजेंसी जैसी फिल्मों के बावजूद भी पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। साथ ही बाहुबली 2 से हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म का ताज भी छीन लिया है। फिल्म की 47वें दिन की कमाई के जो आंकड़े सामने आए हैं वो भी इसके रिलीज के समय को देखते हुए काफी अच्छे हैं।
बता दें कि पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते 264.8 करोड़, तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़, चौथे हफ्ते 69.65 करोड़ और पांचवें हफ्ते 25.25 करोड़ और छठवें हफ्ते में फिल्म की कमाई 9.7 करोड़ रुपये रही।
इसके बाद सातवें हफ्ते के पहले दिन यानी 44वें दिन 95 लाख और 45 वें दिन 1.1 करोड़ रुपये बटोरे थे। इसके बाद 46वें दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये बटोरे थे। सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने सवा 9 बजे तक 31 लाख रुपये कमा लिए हैं और फिल्म का टोटल कलेक्शन 1228.56 करोड़ रुपये हो चुका है।
नहीं पड़ रहा नई रिलीज का असर
आजाद और इमरजेंसी फिल्म को रिलीज हुए अभी चार दिन ही बीते हैं। आजाद का कलेक्शन 5 करोड़ के रहा और वहीं, इमरजेंसी 10 करोड़ की कमाई करने के बाद रुक गई है। उधर, डेढ़ महीने से थिएटर्स में चल रही पुष्पा 2 अभी भी इसी के आसपास कमा रही है।
पुष्पा 2 साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज का दूसरा भाग है जिसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। चंदन तस्करी करते पुष्पाराज बने अल्लू अर्जुन की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में हैं।
Created On :   20 Jan 2025 10:42 PM IST