Pushpa 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा2 की शानदार कमाई का सिलसिला जारी, गेम चेंजर और फतेह पीछे छोड़ किया इतना कलेक्शन
- पुष्पा अब भी कर रही धांसू कमाई
- कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
- रामचरण और सोनू सूद की फिल्मों को पछाड़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 आज बॉक्स ऑफिस पर 6वें हफ्ते भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही कमाई के ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं जिन्हें तोड़ पानी किसी अन्य के लिए बेहद मुश्किल होगा। फिल्म पहले ही देश की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म का कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा चुकी है। अभी भी बॉक्स ऑफिस पर इसके तेवर अभी कमजोर नहीं हुआ है। देश में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने के बाद अब फिल्म 1250 करोड़ के माइलस्टोन की तरफ तेजी से बढ़ रही है।
फिल्म के सप्ताह वार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो पहले में 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़, तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़, चौथे हफ्ते में 69.65 करोड़ और पांचवें हफ्ते में 25.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सैक्निल्क के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 37वें और 38वें दिन 1.15 करोड़ और 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
39वें दिन की इतनी कमाई
39वें दिन की शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 10:35 बजे तक 2.35 करोड़ रुपये कमाकर टोटल 1220.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं, इनमें बदलाव हो सकता है।
गेम चेंजर और फतेह को पीछे छोड़ा
पुष्पा 2 की 36वें दिन सबसे कम कमाई 1.15 करोड़ रुपये हुई थी। वहीं इस दिन गेम चेंजर ने 51 करोड़ कमाए थे। वहीं 37वें दिन पुष्पा 2 की कमाई में 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 2 करोड़ कमा लिए। लेकिन, गेम चेंजर की कमाई 57 प्रतिशत से ज्यादा घटी और फिल्म ने केवल 21.6 करोड़ रुपये ही कमाए।
उधर, बात करें सोनू सूद की फतेह की तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन केवल 2.1 करोड़ रुपये कमाए। इसके कलेक्शन में 12 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई। पुष्पा 2 को रिलीज हुए 6 हफ्ते हो गए हैं उसके बावजूद फिल्म ने फतेह के लगभग बराबर की कमाई की। यानी पुष्पा 2 की कमाई में पिछले दो दिनों में इजाफा हुआ तो वहीं गेम चेंजर और फतेह की कमाई में गिरावट दर्ज की गई।
Created On :   13 Jan 2025 2:49 AM IST