वीरु देवगन के निधन के बाद एक पुराना वीडियो हो रहा वायरल, अजय को सिखा रहे एक्शन

Veeru & ajay Devgan's Old Video Getting Viral On Social Media
वीरु देवगन के निधन के बाद एक पुराना वीडियो हो रहा वायरल, अजय को सिखा रहे एक्शन
वीरु देवगन के निधन के बाद एक पुराना वीडियो हो रहा वायरल, अजय को सिखा रहे एक्शन

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के घर इस समय दुख की घड़ी है। उनके पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरु देवगन का सोमवार को निधन हो गया है। वीरु ​देवगन के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में अजय देवगन बहुत यंग नजर आ रहे हैं। 

यह वीडियो एक शूटिंग सेट का है, जहां वीरु देवगन अपने बेटे को एक्शन सीन सिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वीरु देवगन से जुड़े कई राज उजागर हुए। वे कहते हैं कि जब अजय पैदा हुआ तो सोचा था, इसे हीरो बनाना है। मैं इंडस्ट्री में हीरो बनने आया था, जब ए‍हसास हुआ कि मैं इसके काब‍िल नहीं हूं तो सोचा बेटे को बनाउंगा।

अन्य लोगों की तरह ही वीरु देवगन ने बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए अपने शुरुआती दिनों में बहुत मेहनत की। कई बार तो उन्होंने भूखे रहकर ही रात गुजारी। कई बार टैक्स‍ियां साफ कीं। अपने पिता के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए एक बार अजय देवगन कहा था कि  "मेरे प‍िता ही मेरे ल‍िए र‍ियल सिंघम हैं, क्योंकि वह जब बॉम्बे आए तो उनकी जेब में सिर्फ 4 रुपये थे। वह कुछ बनना चाहते थे। उन्होंने मेहनत की, गाड़ियां धोईं और टैक्सियों में ही सोए, ताकि यहां रह सकें, कई बार 8-8 दिनों तक खाना नहीं खाया, कड़ी मेहनत की।"

"वह एक स्ट्रीट फाइटर बने रहे जब तक एक दिन मिस्टर रवि खन्ना ने उन्हें देखा और पूछा कि क्या वह फाइट डायरेक्टर बनना चाहेंगे। वहां से लेकर भारत का सबसे बड़ा स्टंट डायरेक्टर बनने तक का उनका सफर शानदार रहा है।"

अजय देवगन ने बताया था कि "मैंने उन्हें इतनी इज्जत पाते हुए देखा है कि कुछ सबसे बड़े अभिनेता उनके पैर छुआ करते थे। वे उनके साथ काम करना चाहते थे। जब तक मैं पैदा हुआ तब तक उनके पास पर्याप्त पैसा था। एक स्टंट डायरेक्टर का बेटा होते हुए, मेरी लाइफस्टाइल तब भी वही थी जो आज है। इसमें मेरे पास मौजूद वो मर्सडीज भी शामिल है। उनके अलावा और कोई मेरी जिंदगी का सिंघम हो ही नहीं सकता है।"

Created On :   28 May 2019 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story