तीन दिन में की बंपर कमाई, जानिए सौ करोड़ के क्लब से कितनी दूर है फिल्म

The Kashmir Files narrates the pain of Kashmiri Pandits
तीन दिन में की बंपर कमाई, जानिए सौ करोड़ के क्लब से कितनी दूर है फिल्म
'द कश्मीर फाइल्स' तीन दिन में की बंपर कमाई, जानिए सौ करोड़ के क्लब से कितनी दूर है फिल्म

डिजिटल डेस्क, भोपाल।   डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री  की फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" ने वो कर दिखाया है, जो  किसी ने सोचा  भी नहीं था । 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म "द कश्मीर फाइल्स , ने हर किसी को भावुक कर दिया है। "द कश्मीर फाइल्स" में कश्मीरी पंडितों  पर हुए  जुल्म और हैवानियत की कहानी को जिस तरह दिखाया गया है, उसे देख हर कोई सिहर उठेगा।  कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद "द कश्मीर फाइल्स" ने करिश्मा कर दिया है। फिल्म को मिल रही माउथ पब्लिसिटी ने इसे और भी चर्चा में ला दिया है। कम बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने 3 दिन में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है। अगर फिल्म ऐसे ही कमाई करती रहेगी, तो इसे 100 करोड़ के क्लब में आने में वक्त नहीं लगेगा।  इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें  की लोग "द कश्मीर फाइल्स" देखकर रोते नजर आ रहे हैं।

विवेक अग्निहोत्री  की फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" में दर्शन कुमार, अनुपम खेर,मिथुन चक्रवर्ती  और पल्लवी जोशी जैसे ऐक्टर्स ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को जिस तरह से स्क्रीन पर दिखाया है, वह कलेजा चीर देता है। फिल्म में कई ऐसी घटनाओं का जिक्र किया  गया है , जो असल घटनाओं पर आधारित हैं और उन्हें देख हर किसी का दिल दहल जाए। "द कश्मीर फाइल्स" में जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के आतंकवादी बिट्टा कराटे का इंटरव्यू भी है। यह वही बिट्टा कराटे है जिसने कई कश्मीरी पंडितों को मौत के घाट उतार दिया था ।

कश्मीरी पंडितों संग हैवानियत का वो काला दिन
कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी बहुत ही कम लोग जानते हैं। अब जब 90 के दशक में हुई इस घटना को लोग फिल्म देखकर जान रहे हैं तो आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वो नरसंहार कोई नहीं भूल सकता। उस दिन कश्मीरी पंडितों को उनके ही घर से निकाल दिया गया था । और कहा गया की अगर उन्हें कश्मीर में रहना है तो अल्लाहू अकबर कहना होगा। सड़कों पर हिंदुओं के खिलाफ  जहर उगला जा रहा था। साथ ही साथ महीनों से कश्मीरी पंडितों को धमकियां दी जा रही थीं।


 

Created On :   14 March 2022 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story