अपनी उम्र के हिसाब से किरदार को निभाना सबसे बेहतर: सुनील शेट्टी
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिनेता सुनील शेट्टी पहलवान से कन्नड़ फिल्मों में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसमें वह एक मेंटर के रूप में नजर आएंगे। सुनील का इस बारे में कहना है कि फिल्मों में अपनी उम्र के किरदार को निभाना सबसे बेहतर है।
Feels good https://t.co/G3HJi9NJKH
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) August 23, 2019
मुंबई में गुरुवार को पहलवान के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म में अपने सह-कलाकारों- सुदीप, सुशांत सिंह, आकांक्षा सिंह और फिल्म के निर्देशक एस.कृष्णा संग मीडिया से बातचीत करते हुए 58 वर्षीय सुनील ने कहा, मैं फिल्म में सुदीप के किरदार के लिए एक मेंटर की भूमिका निभा रहा हूं, जो नायक के लिए पिता समान है। यह काफी रोमांचक है, क्योंकि मैं हमेशा से एक ऐसे किरदार को निभाना चाहता था जो शांत और गंभीर हो। मेरा मानना है कि अपने उम्र को निभाना हमेशा से ही बेहतर रहा है और यह सामने निखरकर आता है।
सुनील ने आगे कहा, सुदीप और कृष्णा (निर्देशक) ने मेरे किरदार को काफी अच्छे से संभाला। मेरे ख्याल से एक लंबे ब्रेक के बाद वापस आना और कई सारे इमोशंस के साथ इस तरह के एक किरदार को निभाना वाकई में एक अच्छा एहसास है।
लगभग दो मिनट के इस ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म में एक्शन जमकर है। सुदीप इसमें एक रेसलर और बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 12 सितंबर को तमिल, मलयालम, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी।
Created On :   24 Aug 2019 8:46 AM IST